देश

Plan Crash Update: टेक ऑफ के दौरान प्लेन हादसे मे 18 लोगों की हुई मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

Plan Crash Update  नेपाल: नेपाल के काठमांडू में बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। यहां टेकऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक विमान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक पायलट की जान बच गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि घटना के बाद बचाव और राहत कार्य जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सौर्य एयरलाइंस का एक विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। इस विमान में 19 लोग सवार थे। इसी दौरान विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके बाद विमान में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। सभी के शव को बरामद कर लिया गया है।

Plan Crash Update हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव दल की टीम पहुंच गई है। तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल रेस्क्यू टीम की कोशिश है कि जल्द से जल्द आग बुझाई जाए, ताकि उसमें सवार यात्रियों के बारे में जानकारी मिल सके।

Related Articles

Back to top button