पीतल और तांबे के बर्तन चमकेंगे अब मिनटों,जाने बर्तन को साफ करने का देशी तरीका
पीतल और तांबे के बर्तन चमकेंगे अब मिनटों
पीतल और तांबे के बर्तन चमकेंगे अब मिनटों,जाने बर्तन को साफ करने का देसी तरीका पीतल के बरनत चमकेंगे मिंटो में बिलकुल देसी नुकसान बहुत से घरो में पीतल और तांबे के बर्तन यूज़ किये जाते है और वो जल्द ही काले पढ़ जाते इसे हटाने का तरीका बिल्कुल आसान है जानने के लिए अंत तक बने रहे
पीतल और तांबे के बर्तन चमकेंगे अब मिनटों,जाने बर्तन को साफ करने का देशी तरीका
Also Read:KTM के इंजन की हवा निकालने आई Bajaj की किलर बाइक,देखे क़्वालिटी और कीमत
How to clean Brassware at home
हर घर में कई तरह के धातुओं के बर्तनों का इस्तेमाल होता है. कोई खाना बनाने के लिए एल्युमीनियम, स्टील, लोहे के बर्तनों का यूज करता है तो कोई कांच के बर्तन को खाने-पीने के लिए इस्तेमाल करता है. बहुत से घरों में आपने पीतल, तांबे के बर्तन भी रखे देखे होंगे. पीतल और तांबे के बर्तन या इससे बनी डेकोरेटिव आइटम ज्यादातर पूजा घर और लिविंग, ड्रॉइंग रूम में लगो रखते हैं. मूर्ति, घंटी, दीपक, लोटा, पूजा की थाली, गिलास, परात, कड़ाही आदि कई घरों में होते हैं. कई बार ये इस्तेमाल करते-करते काले पड़ने लगते हैं. इनकी चमक पहले सी नहीं रह जाती है
पीतल
यदि आपके घर में भी पीतल के काले बर्तन हो गए हैं, इनकी चमक फीकी होती जा रही है तो परेशान न हों. हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहद ही सिंपल सा टिप्स. इस नुस्खे को आजमाकर देखिए, पीतल के बर्तन दोबारा नए से चमक उठेंगे. दरअसल, पीतल के बर्तन की सफाई करने का ये सिंपल नुस्खा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया चलिए जानते हैं क्या है वो देसी नुस्खा, जिससे पीतल के बर्तन बिल्कुल नए जैसे दिखने लगेंगे.