बिजनेस

PhysicsWallah IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया PhysicsWallah IPO, चेक करें प्राइस बैंड और अन्य डिटेल्स

PhysicsWallah IPO: एडटेक सेक्टर की यूनिकॉर्न कंपनी फिजिक्सवाला का मच-अवेटेड आईपीओ आज यानी 11 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस सार्वजनिक पेशकश में निवेशक 13 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। इससे पहले, 10 नवंबर को एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ खुला था। इस दौरान कंपनी ने 1,562.85 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर राउंड में कुल 57 निवेशकों ने हिस्सा लिया। बोली की रकम करीब 20,000 करोड़ रुपये पहुंची। यानी एंकर बुक 13 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।

 

3480 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 3480 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। इसमें 3100 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू है, जबकि 380 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। कंपनी ने 137 शेयरों का एक लॉट साइज सेट किया है। वहीं, प्राइस बैंड 103-109 रुपये प्रति शेयर है।

 

कम से कम इतने रुपये करने होंगे निवेश

रिटेल निवेशकों को कम से कम 137 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए 14,933 रुपये की बोली लगानी पड़ेगी। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) को 14 लॉट के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए 2,09,062 रुपये का निवेश करना होगा। बड़े नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स 67 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए 10,00,511 रुपये निवेश करने होंगे। इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि एमयूएफजी इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है।

 

Read more PM Modi on Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में PM Modi का बड़ा बयान, कहा- ‘किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा..

 

 

फिजिक्सवाला GMP टूडे

PhysicsWallah IPOबता दें कि फिजिक्सवाला आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सुस्त है। यह आज सुबह केवल 3 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में इसके शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग 112 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। अगर इस लेवल पर लिस्टिंग होती है, तो निवेशकों को 2.75 प्रतिशत का मुनाफा होगा। पिछले दिनों के ट्रेंड को देखा जाए, तो फिजिक्सवाला का GMP 10 नवंबर को भी 3 रुपये था, जबकि 9 और 8 नवंबर को 4 रुपये, 7 और 6 नवंबर को 5 रुपये था। वहीं, 5 नवंबर को जीरो था।

Related Articles

Back to top button