Phone pe Payment without Internet: आ गई नई टेक्नोलॉजी, अब GSPay तकनीक से PhonePe ऐप पर बिना इंटरनेट कर पाएंगे UPI पेमेंट…

Phone pe Payment without Internet यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई पेमेंट के लिए मशहूर एप्लिकेशन ऐप ‘फोनपे’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया है कि इंटरनेट नहीं होने पर भी इस एप्प के जरिये आसानी से भुगतान किया जा सकेगा। दरअसल यह संभव हो सकेगा जीएसपे (GSPay) तकनीक की मदद से।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने ऐसे लोगों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने की शुरुआत कर रही है, जो अभी तक नॉन एंड्राइड या आईओएस यानी कीपैड वाले फ़ोन का इस्तेमाल करते थे और इस एप्प का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। अब सामने आई नई तकनीक से बिना किसी इंटरनेट के भी इन फीचर फोन से पेमेंट किया जा सकेगा।
क्या है GSPay तकनीक
GSPay एक मोबाइल एप्लीकेशन है। यह NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के यूपीआई पेमेंट सिस्टम पर आधारित है। इसकी मदद से फीचर फोन के जरिए यूपीआई पेमेंट किया जाता है। तमाम मोबाइल कंपनियों जैसे- जियो, एचमएडी आदि ने ऐसे फीचर फोन पेश किए हैं, जो यूपीआई पेमेंट को सपोर्ट करते हैं। बताया गया है कि फोनप, जीएसपे की तकनीक को और बेहतर बनाएगी। उसके बाद देश में लॉन्च होने वाले नए फीचर फोन्स में तकनीक को लाया जाएगा और फोनपे ऐप पर फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।
लोगों को क्या फायदा होगा
Phone pe Payment without Internet: फोनपे चाहती है कि देश का वो तबका जो फीचर फोन चलाता है और अभी तक यूपीआई पेमेंट से नहीं जुड़ा या अन्य तरीकों से पेमेंट कर रहा है, वह आसानी से यूपीआई इस्तेमाल कर पाए। जीएसपे की तकनीक के जरिए लोग पी2पी यानी पर्सन टु पर्सन एक-दूसरे को पैसे भेज सकेंगे। ऑफलाइन क्यूआर कोड से पेमेंट कर पाएंगे। इस तरीके में पेमेंट करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती।
क्या बिना इंटरनेट के भी PhonePe से पेमेंट किया जा सकता है?
हाँ, अब PhonePe ऐप की मदद से GSPay तकनीक के ज़रिए बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट किया जा सकता है, खासकर फीचर फोनों पर।
GSPay तकनीक क्या है और यह कैसे काम करती है?
GSPay एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो NPCI के UPI सिस्टम पर आधारित है। यह तकनीक फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को बिना इंटरनेट के QR कोड स्कैन कर या नंबर डालकर पेमेंट करने की सुविधा देती है।
किन लोगों को इस तकनीक से सबसे ज़्यादा फायदा होगा?
Phone pe Payment without Internetउन उपयोगकर्ताओं को, जो कीपैड (फीचर) फोन का उपयोग करते हैं और जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट नहीं है। इससे