Phone News Phone की इन सेटिंग्स से दूर कर सकते हैं नेटवर्क की समस्या…स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जानना है जरूरी
Phone News: Network problems can be solved with these settings of the phone...It is important for smartphone users to know
Phone News फोन में नेटवर्क का गायब हो जाना कुछ लोगों के लिए आम समस्या होती है लेकिन कई बार यह समस्या बार-बार होने लगती है ऐसे में आप ना तो कॉल कर पाते हैं और ना ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं. ऐसे में आपको काफी परेशान होना पड़ सकता है लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए आज हम आपको फोन की ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इनेबल करने के बाद आप नेटवर्क की समस्या को काफी हद तक ठीक कर सकते हैं.
1. Network Mode:
Network Mode को 4G/3G/2G (Auto) पर सेट करें.
यदि आपके क्षेत्र में 4G उपलब्ध नहीं है, तो Network Mode को 3G/2G (Auto) पर सेट करें.
2. APN Settings:
APN Settings को अपने Network Operator के अनुसार सेट करें.
APN Settings को Reset करने का भी विकल्प होता है.
3. Network Reset:
Network Reset करने से सभी Network Settings Default हो जाती हैं.
Network Reset करने से पहले, अपनी Network Settings का Backup लें.
4. Airplane Mode:
Airplane Mode को 10-15 सेकंड के लिए On करें और फिर Off करें.
यह आपके फोन को Network से Reconnect करने में मदद करेगा.
Also read Cg news छत्तीसगढ़ में नहीं बंद होगी यह स्कीम…वित्तमंत्री बोले…
Rashifal News मिथुन राशि वाले न 3 राशियों के न बनाएं पार्टनर…जानें बाकी राशि वालों का हाल
upi news today hindi भारतीय UPI की दुनिया में धूम! इन 11 देशों में कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट
5. SIM Card Settings:
SIM Card Settings में जाकर, Preferred Network Type को 4G/3G/2G (Auto) पर सेट करें.
SIM Card Settings में जाकर, Data Roaming को Enable/Disable करें.
6. Mobile Data:
Mobile Data को On/Off करें.
Mobile Data Limit को Set करें.
7. Background App Refresh:
Background App Refresh को Disable करें.
Background App Refresh से Mobile Data Usage बढ़ जाता है.
8. Cache Partition Wipe:
Cache Partition Wipe करने से सभी Temporary Files Delete हो जाती हैं.
Cache Partition Wipe करने से Network Problems Solve हो सकती हैं.
9. Factory Reset:
Factory Reset करने से सभी Data और Settings Delete हो जाती हैं.
Factory Reset करने से पहले, अपनी Data का Backup लें.
10. Contact your Network Operator:
यदि उपरोक्त सभी तरीकों से भी Network Problem Solve नहीं होती है, तो Contact your Network Operator.
यह भी ध्यान रखें:
Phone News Network Problems कई कारणों से हो सकती हैं, जैसे कि Network Congestion, Bad Weather.
Network Problems Solve करने के लिए आपको कई तरीकों को Try करना पड़ सकता है.