PFI के ठिकानों पर 8 राज्यों में रेड,हिरासत में लिए गए PFI के 4 लोग

PFI Bases Raid: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ फिर एक बार आज (मंगलवार को) बड़ा एक्शन लिया गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम सहित 8 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों छापेमारी जारी है. एक हफ्ते में दूसरी बार पीएफआई के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. बता दें कि कई राज्यों की पुलिस, PFI के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पीएफआई के कुछ लोकेशंस पर रेड डाली जा रही हैं. जान लें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर ATS की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छापेमारी जारी है. मेरठ-बुलंदशहर से कई लोग कस्टडी में लिए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.
असम में हिरासत में लिए गए PFI के 4 लोग
असम के एडीजीपी (स्पेशल ब्रांच) हिरेन नाथ ने बताया कि पीएफआई से जुड़े 4 लोगों को आज नगरबेड़ा इलाके से हिरासत में लिया गया. पीएफआई के खिलाफ हमारा अभियान जिले के कई हिस्सों में जारी है. इससे पहले, असम पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से पीएफआई के 11 कार्यकर्ताओं और दिल्ली से एक नेता को गिरफ्तार किया था.
पीएफआई के खिलाफ मिले सबूत
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार पीएफआई (PFI) पर बैन लगाने का विचार कर रही है. एनआईए (NIA) और ईडी (ED) की छापेमारी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर बैन लगाने का विचार हो रहा है. खुफिया एजेंसियों के पास PFI की गतिविधियों की पूरी जानकारी मौजूद है. 15 राज्यों में 106 जगहों पर एजेंसियों की रेड और सबूतों के मिलने के बाद कई राज्य सरकारें भी PFI को बैन करने की मांग कर चुकी हैं.
Read More:Astro Tips: ये अंग फड़ककर दे देते हैं संकेत,आपके जीवन में आगे क्या होने जा रहा?
UAPA के तहत दर्ज हो चुकी हैं 5 एफआईआर
बता दें कि बीते 22 सितंबर को NIA, ED और राज्यों की पुलिस ने पीएफआई से जुड़े 106 लोगों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले कई एफआईआर NIA ने PFI पर दर्ज कीं. 22 सितंबर को देशभर के PFI के खिलाफ एक्शन में NIA ने UAPA के तहत 5 एफआईआर दर्ज की हैं.
क्या है पीएफआई की साजिश?
बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीते दिनों पीएफआई के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया. एनआईए ने देशभर की अलग-अलग राज्यों की पुलिस और एटीएस की मदद से पीएफआई के कई लोगों को अरेस्ट किया. जान लें कि इस एक्शन में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी महाराष्ट्र में हुईं. अरेस्ट किए गए पीएफआई के लोगों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जानकारी मिली कि कैसे पीएफआई, आरएसएस और बीजेपी के नेताओं की जानकारी इकट्ठा कर रही थी



