PF कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अकाउंट में आया मोटा पैसा

नई दिल्लीः अगर आप कहीं नौकरी करते हैं और आपका PF अकाउंट है, तो ये खबर आपके लिए ही है. आपको बता दें, PF काटने वाली संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के अकाउंट में ब्याज के पैसे डाल दिए हैं. इससे करीब 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ पहुंचा है.
अकाउंट में आए ब्याज के पैसे
आपको बता दें, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 22.55 करोड़ PF खाताधारकों के खाते में 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज के पैसे जारी किए हैं. हाल ही में सेवानिवृत्ति निधि निकाय ने ट्वीट में कहा कि, ‘वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 22.55 करोड़ खातों में 8.50 प्रतिशत ब्याज जमा कर दिया गया है.’ अगर आप भी PF खाताधारक हैं, तो आप इनमें से किसी भी प्रकिया को अपनाकर अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें अपना बैलेंस
अगर आप PF खाताधारक हैं और आपका मोबाइल नंबर आपके PF खाते से लिंक्ड हैं, तो आप बिना UAN नंबर के भी अपने PF खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए EPFO खाताधारक 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही कुछ समय के भीतर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपका UAN नंबर और PF खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी भेज दी जाती है.
SMS के जरिए चेक करें अपना बैलेंस
कोई भी PF खाताधारक EPFO की SMS सुविधा का लाभ उठाकर भी अपने PF खाते का बैलेंस जान सकता है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको 77382-99899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN’ लिखकर SMS करना होगा. SMS करते ही कुछ समय के भीतर आपके नंबर पर आपका UAN नंबर और PF खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी.