देश

PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर,EPFO ने ट्वीट कर दी जानकारी

 EPFO:पीएफ खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स ले लिए बड़ी जानकारी दी है. दरअसल, खाताधारक इस बात को लेकर परेशान हैं कि पीएफ का ब्याज अब तक अकाउंट में नहीं पहुंचा है. ऐसे में, एक पीएफ सब्सक्राइब ने ट्विटर पर ईपीएफओ को टैग कर अपना आक्रोश जाहिर किया है. इसके बाद EPFO ने इसका जवाब पेश किया है

एक ट्विटर यूजर ने ईपीएफओ, वित्त मंत्रालय और पीएमओ इंडिया को टैग कर एक ट्वीट लिखा है, ‘ईपीएफओ ने अभी तक 2021-22 के अंशदान का ब्याज नहीं दिया है. यह लूट बंद करें और लोगों को उनका पैसा दें. यह दुख की बात है कि विपक्ष भी इस पर चुप बैठा है. दिसंबर आ गया है. अगर आप ब्याज नहीं दे सकते हैं तो श्रमिक वर्ग का पैसा लेना बंद कीजिए.’

Read more:Sarkari Naukri: जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट टीचर समेत इन पदों पर निकली भर्ती

ईपीएफओ ने दिया जवाब

ईपीएफओ ने निकुम्भ नाम के एक ट्विटर यूजर के ट्वीट पर  इस पर अपना जवाब दिया है. ईपीएफओ ने अपने जवाब में लिखा है, ‘प्रिय सदस्य, ब्याज जमा करने की प्रक्रिया जारी है और यह जल्द ही आपके खाते में दिखाई देगी. जब भी ब्याज जमा किया जाएगा, इसका पूरा भुगतान किया जाएगा. ब्याज की हानि नहीं होगी.’

क्यों होती है देरी?

 EPFO:ईपीएफओ के इस जवाब से पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत मिली है. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल से पहले खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा आ जाएगा. दरअसल, पीएफ का ब्याज एक लंबे प्रोसेस से होकर गुजरता है, जिसकी वजह से कई बार ब्याज जारी होने में देरी हो जाती है. ईपीएफओ ट्रस्‍ट ब्याज की दर तय करता है और इसकी सिफारिश वित्‍त मंत्रालय को भेजता है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही फंड जुटाया जाता है.

Related Articles

Back to top button