Petrol Price: पेट्रोल – डीजल कि कीमतों मे हुयी कटौती! जानें आज का रेट?

Petrol Price महंगाई की मार झेल रही आम जनता सरकार की ओर आस लगाए देख रही है कि कभी तो राहत मिलेगी, लकिन अब तक महंगाई से राहत के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए गए हैं। हालांकि जनता को उम्मीद थी कि नए साल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी जा सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज भी ब्रेंट क्रूड का भाव तो 77 डॉलर की तरफ जाता दिख रहा है, जिसका असर सोमवार सुबह देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी दिखा।
सोमवार 6 जनवरी को पेट्रोलियम कंपनियों ने ईंधन के नए रेट जारी कर दिए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव किए गए हैं। हालांकि कीमतों में हुआ बदलाव मामूली हैं, लेकिन ट्रांसपोटरों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, दूसरे कई राज्यों में ईंधन के दाम में उछाल भी देखने को मिला है।
Read more Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का अच्छा साथ, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल
Petrol Priceआज जारी रेट के अनुसार यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 94.77 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 12 पैसे गिरा और 87.89 रुपए लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में आज पेट्रोल 20 पैसे महंगा होकर 94.70 रुपए लीटर तो डीजल 23 पैसे बढ़कर 87.67 रुपए लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 105.41 रुपए लीटर तो डीजल 16 पैसे टूटकर 92.26 रुपए लीटर बिक रहा है।



