Petrol Diesel Vehicles: बढ़ते प्रदूषण को लेकर डीजल-पेट्रोल गाड़ियों पर लगेगी बैन, जानें क्या है सरकार का पूरा प्लान…

Petrol Diesel Vehiclesआर्थिक राजधानी मुंबई में भी प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इस बीच प्रदूषण से निपटने के लिए राज्य की सरकार कई प्रयास कर रही है। इस बीच मुंबई और उसके आसपास बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार महानगर से डीजल और पेट्रोल वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने पर विचार कर रही है। इस योजना विचार करने के लिए सरकार ने सात सदस्यीय समिति का गठन किया है।
दरअसल, सरकार ने पिछले सप्ताह एक शासनादेश (जीआर) जारी कर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सात सदस्यीय पैनल का गठन किया है, जो तीन माह के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा।
पैनल में कौन-कौन शामिल?
इस पैनल में महाराष्ट्र के परिवहन आयुक्त, मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात), महानगर गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (महावितरण) के परियोजना प्रबंधक, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के अध्यक्ष, तथा सदस्य सचिव के रूप में संयुक्त परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन-1) को शामिल किया गया है।
हाईकोर्ट ने पहले की थी टिप्पणी
गौरतलब है कि जनवरी के महीने में ही एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान मुंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई शहर में यातायात की भीड़भाड़ और बढ़ते प्रदूषण के नकारात्मक प्रभावों पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि वाहनों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण का एक प्रमुख स्रोत है, तथा मुंबई में वाहनों की संख्या और प्रदूषण को नियंत्रित करने के वर्तमान उपाय अपर्याप्त साबित हो रहे हैं।
हाईकोर्ट की इस टिप्पणी का पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने तथा केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को अनुमति देने की व्यवहार्यता पर अध्ययन करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है।
Petrol Diesel Vehiclesबॉम्बे हाईकोर्ट ने इस बात पर गहन अध्ययन किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया कि क्या डीजल और पेट्रोल चालित वाहनों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना उचित या व्यवहार्य होगा। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में वाहन प्रदूषण के मुद्दे पर ध्यान देने के लिए करीब दो दशक पहले वी.एम