बिजनेस

Petrol Diesel Rate Update: पेट्रोल -डीजल की नयी कीमतें जारी , जानिये आपके शहर में क्या है ईधन के दाम!!..

Petrol Diesel Rate Update:  देश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल -डीजल की कीमतों में आये दिन उतार- चढाव बना हुआ है  बात करें अगर पेट्रोल और डीजल की कीमत की तो राष्ट्रीय स्तर पर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन राज्य स्तर पर विभिन्न टैक्स के कारण कीमतें सभी राज्य और शहरों में अलग-अलग है  घर से निकलने से पहले ही पेट्रोल और डीजल की कीमत एक बार चेक करें। ताकि गाड़ी में अचानक फ्यूल खत्म होने की समस्या से बचें।

महानगरों में पेट्रोल की कीमत?

1. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (प्रति लीटर) 94.72 रुपये है।

2.चेन्नई में पेट्रोल की कीमत (प्रति लीटर) 100.75 रुपये है।

3.बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत (प्रति लीटर) 102.84 रुपये है।

4.मुंबई में पेट्रोल की कीमत (प्रति लीटर) 104.21 रुपये है।

5.कोलकाता में पेट्रोल की कीमत (प्रति लीटर) 104.95 रुपये है।

Read More:Cg News: रायपुर में कोयला कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग, पूरे शहर में की गई नाकेबंदी

महानगरों में डीजल की कीमत?

1. दिल्ली में डीजल की कीमत (प्रति लीटर) 87.62 रुपये है।

2. बेंगलुरु में डीजल की कीमत (प्रति लीटर) 88.95 रुपये है।

3. कोलकाता में डीजल की कीमत (प्रति लीटर) 91.76 रुपये है।

4. मुंबई में डीजल की कीमत (प्रति लीटर) 92.15 रुपये है।

5.चेन्नई में डीजल की कीमत (प्रति लीटर) 92.34 रुपये है।

Read More:केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री अरविंद पनगढ़िया तथा वित्तआयोग के सदस्यों को स्वामी विवेकानंद विमानतल पर स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई बिदाई

घर बैठे ईंधन की सुविधा कैसे पाये??

Petrol Diesel  Rate Update:   अब घर बैठे फ्यूल रेट की कीमत भारतीय तेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से जान सकते हैं।  इसके अलावा आप इंडियन ऑयल ऐप के जरिए पेट्रोल और डीजल की कीमत का पता कर सकते हैं। भारतीय तेल कंपनी के 9224992249 नंबर पर RSP और अपने शहर का पिन कोड मैसेज कर सकते हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 9222201122 SMS नंबर पर HPPrice और अपने शहर का पिन कोड मैसेज करें। इसके अलावा भारत पेट्रोलियम के 9223112222 पर RSP और शहर का पिन कोड SMS करें।

Related Articles

Back to top button