छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)देश

petrol-diesel rate: जानें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, आज कितनी है कीमत?

petrol-diesel rate: तेल पर महंगाई के बीच अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज, 18 अप्रैल 2022 की सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिए हैं. देश भर में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) आज (सोमवार) लगातार 12वें दिन स्थिर बने हैं.

राष्ट्रीय बाजार में 7 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले 22 मार्च से 6 अप्रैल तक राष्ट्रीय स्तर पर 14 किस्तों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10-10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी लेकिन अब तेल की बढ़ती कीमतें कंट्रोल होती दिखाई दे रही हैं.

प्रमुख शहरों में आज का पेट्रोल-डीजल का रेट भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्ठिर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 120.51 और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये जबकि डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

जबकि चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होता है. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Related Articles

Back to top button