Petrol Diesel Price in Raipur Today: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानें आज कितनी हैं कीमतें

Petrol Diesel Price in Raipur Today: रायपुर। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लग गया है। राजधानी रायपुर में बीते 13 दिनों से दोनों की कीमतों में स्थिरता है। पेट्रोल 111.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जानकारों का कहना है कि कीमतों ब्रेक लगना काफी राहत भरी बात है।
हालांकि आने वाले दिनों में बढ़ोतरी के ही संकेत है। गौरतलब है कि पिछले महीने 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे पहले 137 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता थी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महंगाई का असर अब धीरे-धीरे बाजार में भी दिखने लगा है।
ई बाइक की मांग बढ़ी
पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन दिनों प्रदेश में ई बाइक की मांग बढ़ गई है। कंपनियों द्वारा भी इसे ही ज्यादा से ज्यादा फोकस किया जा रहा है और आफर भी निकाले जा रहे है। पिछले साल भर में जितनी ई बाइक की बिक्री हुई है,उनमें से 40 फीसद ई बाइक इस वर्ष तीन महीनों में ही बिक गई है।



