Petrol-Diesel Price: सस्ता हुआ पेट्रोल! दशहरे पर तेल कंपनियों ने जारी किये नए रेट
Petrol-Diesel Price Today: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इस बीच भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी गिरावट की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। इस बीच भारत में रोजाना की तरह तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। देश के किसी राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है।
महानगरों में ईंधन की कीमत
मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। वहीं, महानगर मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर पर अटकी हुई है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
Read More : दशहरे के दिन हनुमान जी को ये एक चीज करें अर्पित,शीघ्र प्रसन्न होंगे भगवान
लखनऊ में सबसे सस्ता पेट्रोल
गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है
नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है
पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है
ऐसे चेक करें अपने शहर में भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।