LOAN

Personal Loan इस तरीके से लेंगे लोन तो, नहीं रहेगी EMI भरने की टेंशन

Personal Loan ऐसे में कई बार इंसान पर्सनल लोन लेने की कोशिश करता है, क्‍योंकि इसमें बहुत ज्‍यादा फॉर्मेलिटीज नहीं होती। लेकिन अगर आपके पास थोड़ा भी समय है और एलआईसी की जीवन बीमा पॉलिसी है, तो आप ऐसा लोन भी ले सकते हैं, जिसके लिए मासिक ईएमआई चुकाने का कोई झंझट नहीं होगा। शर्त बस इतनी है कि कम से कम 3 वर्ष तक उस पॉलिसी का सालाना प्रीमियम जमा होना चाहिए। इसके बाद ही आप उस लोन को लेने के लिए पात्र हो पाएंगे।

WhatsApp पर आई ऐसी परेशानी! यूजर्स ने पकड़ लिया अपना सिर

कितना मिल सकता है लोन

आर्थिक मामलों की सलाहकार दीप्ति भार्गव बताती हैं कि अगर आपने पॉलिसी का प्रीमियम लगातार तीन साल तक जमा किया है तो आपको जमा प्रीमियम का 44 फीसदी तक राशि लोन के रूप में मिल सकती है। मान लीजिए कि आपने किसी प्रीमियम के तहत सालाना 60 हजार रुपए दिए, इस हिसाब से आप तीन साल में 1,80,000 हजार रुपए जमा करेंगे। ऐसे में आपको 44 परसेंट के हिसाब से आपको 79,200 रुपए लोन के तौर पर मिल सकते हैं। ऐसे ही लोन की राशि जमा प्रीमियम के हिसाब से बढ़ती जाती है।

Personal Loan

Yes Bank को तगड़ा झटका

Personal Loan LIC की पॉलिसी पर लिए लोन पर आपको 10 प्रतिशत वार्षिक ब्‍याज देना पड़ता है। ये ब्‍याज हर छह महीने में जेनरेट होता है। लेकिन यहां आपके लिए अच्‍छी बात ये है कि आपको इस लोन पर हर महीने ईएमआई चुकाने की टेंशन नहीं होती। आपके पास जैसे-जैसे पैसे जमा होते जाएं, आप उसके हिसाब से किस्‍त दे सकते हैं। लेकिन एक बात ध्‍यान रहे कि वार्षिक ब्‍याज इसमें जुड़ता रहेगा।

Related Articles

Back to top button