अन्य खबर

Pension Scheme: पेंशनर्स के लिए GOOD NEWS! इन रिटायर कर्मचारियों की पेंशन में 10% का इजाफा

Pension Scheme केंद्र सरकार ने सरकारी सामान्य बीमा कंपनियों (पीएसजीआईसी) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के कर्मचारियों और पेंशनर्स के मूल वेतन और पेंशन में संशोधन को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही, केंद्र ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रिटायर्ड कर्मचारियों की मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन में भी संशोधन किया है. इस कदम से कर्मचारियों, पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स की सैलरी में वृद्धि होने और उनकी वित्तीय सुरक्षा मजबूत होने की उम्मीद है.

 

 

पीएसजीआईसी कर्मचारियों की सैलरी में बदलाव

पीएसजीआईसी कर्मचारियों के लिए सैलरी रिविजन 1 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगा. कुल वेतन वृद्धि 12.41 फीसदी होगी, जिसमें मौजूदा बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता (डीए) में 14 फीसदी की वृद्धि शामिल है. इस बदलाव में 1 अप्रैल, 2010 के बाद सर्विस में शामिल हुए कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए एनपीएस अंशदान को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करना भी शामिल है.

 

ये भी पढ़ेंFatehgarh Sahib train blast: 26 जनवरी से पहले रेलवे लाइन पर बड़ा धमाका; मालगाड़ी का लोको पायलट घायल, RDX का हुआ इस्तेमाल

 

सरकार ने पीएसजीआईसी के पारिवारिक पेंशनर्स के लिए पारिवारिक पेंशन में आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशन की तिथि से 30 फीसदी की एकसमान दर से बदलाव किया है. केंद्र सरकार के इस कदम से कुल 15,582 मौजूदा पारिवारिक पेंशनर्स में से 14,615 पारिवारिक पेंशनर्स को लाभ मिलने की उम्मीद है.

 

 

पीएसजीआईसी के अंतर्गत कौन सी कंपनियां आती हैं?

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल)

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल)

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ओआईसीएल)

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (यूआईआईसीएल)

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी)

एग्रीकल्चरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एआईसीआईएल)

नाबार्ड कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बदलाव

1 नवंबर, 2022 से नाबार्ड के सभी ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि की गई है. नाबार्ड द्वारा भर्ती किए गए और 1 नवंबर, 2017 से पहले रिटायर्ड हुए नाबार्ड के कर्मचारियों की मूल पेंशन और पारिवारिक पेंशन को अब आरबीआई के पूर्व रिटायर्ड कर्मचारियों के बराबर कर दिया गया है.

 

आरबीआई कर्मचारियों की पेंशन/पारिवारिक में बदलाव

Pension Schemeसरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन और पारिवारिक पेंशन में संशोधन को मंजूरी दे दी है. स्वीकृत संशोधन के तहत, 1 नवंबर, 2022 से मूल पेंशन और महंगाई भत्ता (डीए) पर पेंशन और पारिवारिक पेंशन में 10 फीसदी की वृद्धि की जाएगी. इससे सभी रिटायर्ड कर्मचारियों की मूल पेंशन में प्रभावी रूप से 1.43 गुना वृद्धि होगी.

Related Articles

Back to top button