खेल

PBKS vs MI: भारत-पाक तनाव के बीच धर्मशाला से शिफ्ट किया गया IPL मैच…

PBKS vs MI धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच का स्थान बदल दिया गया है। इस फैसले के पीछे की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव है। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पीओके इलाकों में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है। इसी तनाव को देखते हुए 11 मई को धर्मशाला में होने वाले मैच का स्थान बदलने का फैसला किया गया है। धर्मशाला का मैच अब अहमदाबाद में होगा।

 

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने मैच को धर्मशाला से शिफ्ट किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मैच अब अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शिफ्ट किया जा सकता है। अहमदाबाद आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स का होम ग्राउंड है।

 

Read more Raigarh Top News: बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम…

 

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी हमले के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीमा से सटे राज्यों और शहरों के एयरपोर्ट को अगले कई घंटों के लिए बंद कर दिया है। इन एयरपोर्ट से सभी तरह की सिविल उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। धर्मशाला भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 150 किलोमीटर दूर है। ऐसे में वहां के एयरपोर्ट को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। यही वजह है कि वहां होने वाले मुंबई और पंजाब के बीच मैच को शिफ्ट कर दिया गया

 

Read more CG Today News: नवविवाहिताओं को भी जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय….

 

 

PBKS vs MIधर्मशाला में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच है। हालांकि, इस मैच पर कोई असर नहीं है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस मैच का वेन्यू भी बदल सकता है। लेकिन, पंजाब और दिल्ली के बीच मैच अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही धर्मशाला में होगा।

Related Articles

Back to top button