Business

Payment System: डिजिटल पेमेंट सिस्टम में आने वाला है बड़ा बदलाव, इन लोगो को होगा फायदा

Big change is coming in digital payment system, these people will benefit

Payment System: आजकल डिजिटल पेमेंट को खूब बढ़ावा मिल रहा है। छोटे-छोटे गांव से लेकर शहर के लोगों तक डिजिटल पेमेंट का उपयोग होने लगा है। ऐसे में अब डिजिटल पेमेंट सिस्टम को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा बदलाब किया है। बता दें कि RBI ने इंटरनेट बैंकिंग में इंटरऑपरेबल पेमेंट सिस्टम लाने की मंजूरी दे दी है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए कहा है, कि इंटरनेट बैंकिंग के लिए आईपीएस को इसी साल लागू किया जाएगा।

Read more: Weekly Horoscope: इन राशियों की चमकेगी किस्मत, इन लोगो पर होगी धन की वर्षा

मर्चेंट्स को मिलेगा लाभ

Payment System RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि इंटरऑपरेबिलिटी पेमेंट सिस्टम्स से मर्चेंट्स को बहुत आसानी हो जाएगी। इस सिस्टम के आ जाने से मर्चेंट्स के फंड सेटलमेंट तेजी से किए जा सकेंगे। हालांकि, अभी इंटरनेट बैंकिंग ट्रांजेक्शन की प्रोसेसिंग पेमेंट एग्रीगेटर्स (PA) के जरिए की जाती है। इसमें इंटरऑपरेबिलिटी की सुविधा नहीं है। इसके चलते बैंक को अलग-अलग ऑनलाइन मर्चेंट्स के पेमेंट एग्रीगेटर के साथ अलग-अलग इंटीग्रेट करना पड़ता है। RBI गवर्नर ने कहा, कि देश में कॉमन पेमेंट सिस्टम न होने के चलते और ऐसे ट्रांजेक्शन के नियमों की कमी के चलते मर्चेंट्स को पेमेंट रिसीप्ट में देरी होती है।इंटरऑपरेबल पेमेंट सिस्टम के चलते सेटलमेंट की रिस्क भी कम की जा सकेगी

Related Articles

Back to top button