Pawan Singh का होली स्पेशल गाना हुआ रिलीज, हसीना के साथ खूब खेली होली, वीडियो पर 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज
Pawan Singh का होली स्पेशल गाना हुआ रिलीज, हसीना के साथ खूब खेली होली, वीडियो पर 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Pawan Singh का होली स्पेशल गाना हुआ रिलीज, हसीना के साथ खूब खेली होली, वीडियो पर 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज। पार्टी हो या कोई इवेंट, भोजपुरी गानों की धूम के आगे सबकुछ फेल है. इन गानों के बिना तो मस्ती अधूरी है. ऐसे में अब जब होली आ रही है तो भोजपुरी गानों का जिक्र न हो तो ये कैसे हो सकता है. इस बीच यूट्यूब पर भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह का जबरदस्त गाना वायरल हो रहा है. इस गाने में पवन सिंह हसीना के साथ होली खेलते दिख रहे हैं. इस गाने से सोशल मिडिया पर धूम मचा रखी है.
Pawan Singh का होली स्पेशल गाना हुआ रिलीज, हसीना के साथ खूब खेली होली, वीडियो पर 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज
होली के लिए परफेक्ट है ये गाना
होली वाले इस गाने ‘चोलिया छोट लइल ए पहुना’ गाने के वीडियो में पवन सिंह और डिंपल सिंह नजर आ रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. तभी तो इस वीडियो को अब तक 25 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख डाला है. अभी भी इस वीडियो पर व्यूज का सिलसिला जारी है. अगर आप भी होली के गानों को पसंद करते हैं तो ये वीडियो आपके लिए परफेक्ट है.
ये भी पढ़े: Bhojpuri Holi Song: होली में रंग जमाने आया Mahi Srivastava का नया गाना, Watch VIDEO
यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
बात करें इस गाने की तो, पवन सिंह के भोजपुरी गानों की धूम तो सबको पता ही है, लेकिन ये गाना काफी दिलचस्प है. इस गाने को पवन सिंह ने ही गाया है. वह एक्टिंग के साथ साथ गायिकी में भी बड़े जबरदस्त हैं. उनका साथ दिया है शिवानी सिंह ने जो कई भोजपुरी गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. वहीं लिरिक्स लिखे हैं अरुण बिहारी ने. पावरस्टार पवन सिंह का ये जबरदस्त गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है.
Pawan Singh का होली स्पेशल गाना हुआ रिलीज, हसीना के साथ खूब खेली होली, वीडियो पर 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज
ये भी पढ़े: मुस्कान बेबी की किलर अदाओं ने यूट्यूब पर काटा ग़दर, स्टेज पर किया जमकर डांस, वीडियो वायरल