Pavagadh Ropeway Accident: बड़ा हादसा; रोपवे टूटने से 6 की दर्दनाक मौत… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..

Pavagadh Ropeway Accident गुजरात राज्य के फेमस तीर्थस्थल पावागढ़ से एक बड़ी घटना सामने आयी है। शनिवार को यहां कंस्ट्रक्शन का सामान ले जाने वाले रोपवे का तार टूट गया। इस हादसे से मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल है। वहीं घटना से पावागढ़ क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानें कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, मांचा से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए यह रोपवे चलाया जा रहा था। शनिवार दोपहर अचानक इसका तार टूट गया और उसमें सवार लोग नीचे गिर पड़े। घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पावागढ़ के SP हरेश दूधात के अनुसार शुरुआती जांच में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सभी शवों को अस्पताल भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है
रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं पावागढ़
बता दें कि पावागढ़ एक बड़ा तीर्थस्थल है, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। हादसे के बाद यहां आने वाले लोगों में भय का माहौल है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि हादसे की पूरी जाँच की जाएगी, और दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।