देश
Passenger pushes TTE from train: यात्री ने TTE को ट्रेन से दिया धक्का, मौके पर हुई मौत
Passenger pushes TTE from train: त्रिशूर: केरल में पटना सुपरफास्ट ट्रेन में एक घटना में टीटीई ईके विनोद को टिकट मांगने वाले एक यात्री ने धक्का दे दिया। शाम करीब 7 बजे हुई घटना में टीटीई की मौत हो गई है। केरल रेलवे पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।
Passenger pushes TTE from train मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मुलंगुन्नाथुकावु और वडक्कनचेरी रेलवे स्टेशनों के बीच वेलप्पाया (त्रिशूर) में एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस के S11 कोच में हुई है।