Party Wear Handbags : बोरिंग हैंडबैग्स को करे साइड और इन पार्टी वियर हैंडबैग्स से अपने स्टाइलिश लुक में लगाए चार चाँद आपके पार्टी वियर लुक में चार चाँद लगा देंगे ये स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बैग्स जिसके सामने डिज़ाइनर और ब्रांडेड बैग्स भी पड़ेगे फीके ,देखे लेटेस्ट डिज़ाइन के पार्टी वियर हैंड बैग्स
यह भी पढ़े : Cg News: बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी
Party Wear Handbags : बोरिंग हैंडबैग्स को करे साइड और इन पार्टी वियर हैंडबैग्स से अपने स्टाइलिश लुक में लगाए चार चाँद
Party Wear Handbags: लड़कियो को हैंडबैग काफी पसंद होते हैं ,इनके पास हर तरीके के बैग्स देखने को मिल जायेगे। मनो एक शॉप ओपन हो जाएगी ,ऑफिस से लेकर बाहर आने जाने पार्टी वियर ,ट्रिप ,डेट हर जगह अपना हैंडबैग्स इस्तेमाल करती है। हैंडबैग महिलाओं के रोजाना इस्तेमाल में आने वाली एक इम्पोर्टेन्ट एक्सेसरी है, जिसके बिना उन्हें अपना हर लुक अधूरा लगता है। और इसमें आप अपने जरूरत की चीज़े भी रखती है।
आप पुराने हैंड बैग्स से परेशां हो गयी है और नया लेने की सोच रहे है तो ये पार्टी वियर हैंड बैग्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप काफी स्टाइलिश और कूल फील करेगी।यह ज्यादा भरी नहीं होते है और इसे आसानी से केरी कर सकते है।इसके आगे तो डिज़ाइनर हैंड बैग्स भी फीके लगेंगे।
वेडिंग सीजन स्टार्ट हो गए है ,और अपने पार्टी वियर लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहती है तो ये हैंड बैग्स आपके लुक में जान डाल देंगे और काफी एलिगेंट लोक देंगे। आप इसे अपनी फ्रेंड ,सिस्टर ,कसन ,ब्राइड किसी को भी गिफ्ट कर सकते है जो काफी सरप्राइजिंग होगा और बेहद पसंद आने वाला है। तो देखे लेटेस्ट हैंड बैग्स –
DOSYSO इवनिंग क्लच हैंडबैग
ये वॉलेट स्टाइल में ब्लैक कलर के हैंडबैग देखने में काफी छोटे से पोटली की तरह होते है, इसे साड़ी से लेकर मिनी ड्रेस के साथ मैच कर सकती है। इस हैंडबैग पर सिल्वर कलर के राइनस्टोन्स सितारे लगाये गए है। यह तारों की तरह टिमटिमाते है। जो पार्टी में काफी अट्रैक्टिव लगते है। इसकी कीमत 749 रूपये तक है ,इन हैंडबैग में जिपर क्लोजर टाइप शामिल किया गया है।
Party Wear Handbags : बोरिंग हैंडबैग्स को करे साइड और इन पार्टी वियर हैंडबैग्स से अपने स्टाइलिश लुक में लगाए चार चाँद
लवी वर्टिकल चीयर फ्रेम क्लच हैंडबैग
लावी हैंडबैग फॉक्स मैटेरियल से डिज़ाइन किया गया है जिसमे सिल्क से लाइनिंग करके इसे और ज्यादा इंट्रेस्टिंग और अट्रैक्टिव लुक दिया गया है। इस Lavie Handbag स्टाइलिश बेग के कीमत की बात की जाये तो यह मात्र 899 रूपये में आप इसे खरीद सकेंगे। जो लावी हैंड बैग्स नामी ग्रामी और लग्जुरियस ब्रांड का यह क्लच स्टाइल हैंडबैग डिजाइनर बैग्स भी इसके आगे फेल है। कॉकटेल पार्टी हो या फिर अवार्ड फंक्शन किसी बड़े इवेंट के लिए Lavie Handbagका इस्तेमाल करे जो आप के लुक को और ज्यादा ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव बनता है। इस तरह के बैग्स क्लच वाले होते है जिसमे आप एक्स्ट्रा गोल्डन चैन अटैच कर सकते है।
कॉकटेल पार्टी से लेकर रिसेप्शन हो या शादी ,बर्थडे पार्टी हर लुक में साथ देंगे और आपके लुक को और ज्यादा इम्प्रेसिव स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देंगे। इन बैग्स के आगे ब्रांडेड बैग्स भी फीके पड़े ।
यह भी पढ़े : ED action on Raj Kundra : शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की 98 करोड़ की संपत्ति जब्त,ED की ने की बड़ी कार्रवाई