
Parliament Monsoon Session नई दिल्ली। लोकसभा में आज पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी। दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरू होगी। चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। जानकारी के मुताबिक, बहस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। करीब 16 घंटों तक इस विषय पर चर्चा होने की उम्मीद है।
कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
इस बीच कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए एक व्हिप जारी किया है, जिसमें उन्हें सोमवार से तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने को कहा गया है।
कांग्रेस द्वारा जारी व्हिप के अनुसार, सांसदों को अनिवार्य रूप से सदन में उपस्थित रहना होगा। संसद के मानसून सत्र के पहले सप्ताह का अधिकांश समय विपक्ष के बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआइआर) और अन्य मुद्दों पर विरोध के कारण व्यर्थ चला गया।
सैन्य कार्रवाई में ढेर हुए थे 100 से ज्यादा आतंकी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर (पीओके) में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया था। सैन्य कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
ट्रंप के दावे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने के अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार दावे को लेकर विपक्ष संसद में सरकार को घेर सकता है। ट्रंप सार्वजनिक मंचों से कई बार दावा कर चुके हैं, उन्होंने व्यापार रोकने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाई थी। हालांकि, भारत सरकार की ओर से उनके इस दावे को पहले ही खारिज किया जा चुका है। लेकिन, संसद में चर्चा के दौरान विपक्ष इसे मुद्दा बना सकता है।
विदेश नीति को लेकर हमलावर है विपक्ष
Parliament Monsoon Session गांधी समेत समूचा विपक्ष विदेश नीति को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है। राहुल और विपक्षी नेता दावा करते रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारत को किसी दूसरे देश का सहयोग नहीं मिला। इसके अलावा विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा चूक का मुद्दा उठाते हुए भी सरकार की तैयारी में है।