Parenting Tips :अगर आपका बच्चा ज़िद्दी हो गया है तो आज से अपनाये कुछ आसान टिप्स, एकदम जाएगा सुधर
Parenting Tips :अगर आपका बच्चा ज़िद्दी हो गया है तो आज से अपनाये कुछ आसान टिप्स, एकदम जाएगा सुधर
Parenting Tips :अगर आपका बच्चा ज़िद्दी हो गया है तो आज से अपनाये कुछ आसान टिप्स, एकदम जाएगा सुधर : बच्चे से लाड़ प्यार करने में कोई गलत बात नहीं लेकिन कुछ लोग जरूरत से ज्यादा बच्चे को लाड़ प्यार करते हैं। इसे अधिक सिर चढ़ा लेना भी कह सकते हैं, खासकर अगर बच्चा इकलौता होता है। ऐसा करने पर बच्चे के बिगड़ने की संभावना बढ़ जाती है। परिवार के सदस्यों के व्यवहार का असर बच्चे के स्वभाव पर पड़ता है। बच्चा अधिक लाड प्यार में बिगड़ने लगता है और जिद्दी या गुस्सैल बनने लगता है। जिद करना उम्र का तकाजा भी हो सकता है लेकिन जब बच्चा हद से ज्यादा जिद करने लगे तो परिवार वालो को सतर्क हो जाना चाहिए।
Parenting Tips :अगर आपका बच्चा ज़िद्दी हो गया है तो आज से अपनाये कुछ आसान टिप्स, एकदम जाएगा सुधर
बच्चे को समझे :
जिद्दी बच्चें को नियंत्रण करने के लिए आपको पहले उनको समझना चाहिए कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं क्या पता उनके मन में कोई बात हो जो वो आपको नहीं कह पा रहे हो। आपको इन चीजों को खुद भी समझना चाहिए कि आखिर बच्चा ऐसा कर क्यों रहा है। उनकी छोटी-छोटी चीजों पर उसकी प्रशंसा करें ऐसे में वो खुश होंगे और आपकी बातों को भी अच्छे से सुनेंगे।
यह भी पढ़े :Bitter Gourd Farming :करेले की खेती करके कमा सकते है तगड़ा मुनाफा , जाने बेहतरीन किस्म