Papaya Farming : वैज्ञानिक व आधुनिक विधि से पपीते की खेती कर प्रतिमाह कमाओ एक लाख रूपये , पढे पूरी विधि
वैज्ञानिक व आधुनिक विधि से पपीते की खेती कर महीने के कमाओ एक लाख रूपये , पढे पूरी विध किसान भाई और अन्य व्यवसायी अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए विभिन्न खेती का सहारा ले रहे है जिससे की उन्हें अधिक से अधिक उपज प्राप्त हो सके पपीता नारंगी और हरे फल भी अच्छे खासे कमाई का साधन है जिसे की बहुते मात्रा में उत्पादनकर लाखो है पको बता दे की पपीता एक बहुत ही अच्छा फल होता है और इसका स्वाद मीठा होता है और इसकी बनावट नरम होती हैडी इस खबर के माध्यम से आपको इसके में बताने जा रहे है की किस प्रकार से आप इसकी अधिक उपज ले सकते है और अच्छा खासा मुनाफ़ा कमा सकते हो.
अच्छी पैदावार के लिए करे ये खास प्रबंध
Papaya Farming : वैज्ञानिक व आधुनिक विधि से पपीते की खेती कर प्रतिमाह कमाओ एक लाख रूपये , पढे पूरी विधि
इन उन्नत किस्मो से ले पपीते की अच्छी उपज –
पपीते की उन्नत किसो की बात करे तो आपको बता दे इस फसल सेअच्छी खासी पैदावार के लिए अच्छी खासी पैदावार के पूसा मजेस्टी पूसा नन्हा, पूसा डेलिशियस पूसा ड्वार्फ पूसा जायंट कोयम्बटूर 1 कोयम्बटूर 2 कोयम्बटूर 3 कोयम्बटूर 4 कोयम्बटूर 5 कोयम्बटूर 6 सूर्या वाशिंगटन सिंगापुर पिंक पन्त पपीता 1 हनीड्यू कुर्ग हनीड्यू पपीते के लिए जलवायु व तापमान- पपीता एक ऊष्ण जलवायु का पौधा है इसे ऊष्ण तथा उपोष्ण दोनों जलवायु में सफतापूर्वक उगाया जाता है ।
पपीते के पौध तैयार करने में लिए नर्सरी तैयार करना (प्रवर्धन) –
अब इस जानकारी के बाद आपके मन में यह सवाल उत्पन्न हो रहे होंगे की इसके लिए किस प्रकार से इसकी खेती की जाए और पैसे कमए जाए तो आपको बता दे पपीते की रोपाई के दो माह पहले ही पौधे तैयार कर लेना चाहिए । देश मे उत्तरी मैदानी भागों में पपीते के बीजों की बुवाई जून महीने तक बोते हैं ।और इस फसल से पैसे कमाने के के काफी अधिक मेहनत भी नहीं करना पड़ता है पपीते की पौध के लिए अधिकतर बीज के द्वारा ही पौधे तैयार किये जाते हैं । आवश्यकता के अनुसार 10-15 सेंटीमीटर भूमि की सतह से ऊंची व 1.5 मीटर चौड़ी क्यारियां बना लें । किसान भाई इन क्यारियों में सड़ी हुई गोबर की खाद कार्बनिक खाद के रूप में मिला दें । पपीते की पौध के लिए तैयार क्यारियों में फफूंदनाशी से उपचारित व शोधित बीज को 15 सेंटीमीटर की पंक्ति बनाकर 1.5 सेंटीमीटर की गहराई में बुवाई करें ।