देश

Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़; 2 श्रद्धालुओं की मौत, कांवड़ यात्रा में शामिल होने गए थे..

Pandit Pradeep Mishra -मध्यप्रदेश के सीहोर के कुबरेश्वर धाम में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया. भारी भीड़ के चलते कुबरेश्वर धाम में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बुधवार को पंडित प्रदीप मिश्रा कांवड़ यात्रा निकालने वले हैं, इसी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, भीड़ ज्यादा होने के चलते दो लोग नीचे गिए गए, जिससे उनकी दबने से मौत हो गई.

 

 

भारी भीड़ उमड़ने से हुआ हादसा

6 अगस्त को पंडित प्रदीप मिश्रा कांवड़ यात्रा निकालने वाले हैं. एक दिन पहले से ही भीड़ उमड़ना शुरू हो गई, बड़ा संख्या में श्रद्धालु सीहोर पहुंच रहे हैं. इसी दौरान कुबरेश्वर धाम पर रुद्राक्ष वितरण में भारी भीड़, गर्मी और घबराहट की वजह से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

 

Read more Paytm Share Price: Paytm को लगा बड़ा झटका, इस बड़े निवेशकों ने 3,803 करोड़ में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी …

 

चक्कर और घबराहट हुई

जानकारी के अनुसार, दोनों महिला श्रद्धालु समेत कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि 8 से 10 श्रद्धालु चक्कर और घबराहट की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचे हैं. जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

4 हजार श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था

Pandit Pradeep Mishraप्रशासन और आयोजकों ने दावा किया था कि 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था नमक चौराहा, राधेश्याम कॉलोनी, बजरंग अखाड़ा, अटल पार्क समेत शहर के अन्य जगहों पर की गई थी. लेकिन एक दिन पहले ही भीड़ बढ़ने से सारी व्यवस्थाएं फेल हो गईं.

Related Articles

Back to top button