बिजनेस

PAN Card Renewal: अब घर बैठे ऑनलाइन में करें Pan Card रिन्यू, यहां जानें आसान तरीका…

PAN Card Renewal पैन कार्ड (Permanent Account Number) आज लगभग हर वित्तीय लेन-देन में अनिवार्य हो चुका है. चाहे बैंक खाता खोलना हो, इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो या किसी बड़े निवेश की प्रक्रिया, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. समय के साथ कार्ड पुराना, खराब या क्षतिग्रस्त हो सकता है, या फिर व्यक्तिगत जानकारी अपडेट करनी पड़ सकती है. ऐसे में पैन कार्ड रिन्यू या रिप्लेस कराना जरूरी हो जाता है. अच्छी बात यह है कि अब यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और बेहद आसान हो गई है.

इन दो वेबसाइट से ही होता है पैन कार्ड रिन्यू

पैन कार्ड को रिन्यू करने के लिए सबसे पहले सरकारी अधिकृत पोर्टल, NSDL या UTIITSL पर जाना जरूरी है. यही दो प्लेटफॉर्म नई एप्लिकेशन, डुप्लीकेट कार्ड, अपडेट और रिन्यू समेत सभी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं. सही पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको उचित फॉर्म चुनना होगा. भारतीय नागरिकों के लिए फॉर्म 49A और विदेशी नागरिकों के लिए फॉर्म 49AA भरना होता है. फॉर्म भरते समय नाम, जन्मतिथि, पता और अन्य विवरण सावधानी से दर्ज करें, क्योंकि छोटी सी गलती भी आवेदन अटका सकती है.

सही दस्तावेज ही करें अपलोड

पैन कार्ड रिन्यू करने के लिए पहचान और पते का प्रमाण जमा करना जरूरी है. पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज इस्तेमाल किया जा सकता है. पते के प्रमाण के तौर पर बिजली का बिल, बैंक स्टेटमेंट या अन्य मान्य दस्तावेज लगाए जा सकते हैं. दस्तावेज स्कैन करते समय ध्यान रखें कि इमेज साफ और पढ़ने योग्य हो, क्योंकि धुंधले या अधूरे दस्तावेज आवेदन प्रक्रिया में देरी कर सकते हैं.

 

ऑनलाइन ही भुगतान कर सकते हैं फीस

दस्तावेज अपलोड करने के बाद ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होता है. भारत में पते वाले आवेदनों के लिए शुल्क लगभग ₹110 है. भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से आसानी से किया जा सकता है. भुगतान पूरा होते ही आपको एक रसीद और ट्रैकिंग नंबर मिल जाएगा, जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं.

 

read more INDIA BLOCK PROTEST: राहुल, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव सहित कई विपक्ष के नेता को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, S.I.R. के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन…

 

पोस्ट द्वारा मिल जाएगा रिन्यू पैन कार्ड

PAN Card Renewal विवरण और दस्तावेज सही पाए जाने के बाद नया या रिन्यू किया हुआ पैन कार्ड आपके पते पर पोस्ट द्वारा भेज दिया जाता है. आमतौर पर यह प्रक्रिया कुछ हफ्तों में पूरी हो जाती है. डिलीवरी स्टेटस पोस्टल ट्रैकिंग नंबर से भी चेक किया जा सकता है, जिससे आपको कार्ड आने का अनुमान लग जाता है. बता दें ऑनलाइन पैन कार्ड रिन्यू प्रक्रिया न केवल तेज है बल्कि पारदर्शी भी है. अब बिना लंबी कतारों में लगे या दफ्तर के चक्कर लगाए, कुछ ही मिनटों में घर बैठे नया पैन कार्ड पाना संभव है.

Related Articles

Back to top button