अन्य खबर
Paneer Tikka Recipe: मार्केट जैसा स्वादिष्ट टिक्का बनाने की आसान विधि पाए एक क्लिक में
Paneer Tikka Recipe: मार्केट जैसा स्वादिष्ट टिक्का बनाने की आसान विधि पाए एक क्लिक में,बेहद ही स्वादिष्ट और लाजवाब होटल जैसी पनीर टिक्का रेसिपी पंजाबी स्वाद से भरा पनीर टिक्का स्वाद में लाजवाब होता है पनीर एक ऐसी सामग्री है जिससे आप कई तरह के व्यंजन बनाकर घरवालों से लेकर मेहमानों तक को इंप्रेस कर सकते हैं.इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है.अगर आप भी आप आसानी से पनीर टिक्का घर पर ही बना के खा सकते हो और रेस्टोरेंट का स्वाद घर पर ही ले सकते हो आइये आज हम आपको बताते है इस रेसिपी के बारे में तो बने रहिये अंत तक-
Paneer Tikka Recipe: मार्केट जैसा स्वादिष्ट टिक्का बनाने की आसान विधि पाए एक क्लिक में
Read Also: आधुनिक फीचर्स वाले Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन मिलेगा अब कीमत में,देखे
Paneer Tikka बनाने की सामग्री
पनीर के बड़े चौकोर टुकड़े 20 से 25
भुना बेसन आधा कप
अदरक लहसुन पेस्ट 1 टेबलस्पून
अजवाइन 1/4 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून
चाट मसाला 1/2 टी स्पून
तेल जरूरत के मुताबिक
नमक स्वादानुसार
भुना बेसन आधा कप
अदरक लहसुन पेस्ट 1 टेबलस्पून
अजवाइन 1/4 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून
चाट मसाला 1/2 टी स्पून
तेल जरूरत के मुताबिक
नमक स्वादानुसार
Paneer Tikka Recipe: मार्केट जैसा स्वादिष्ट टिक्का बनाने की आसान विधि पाए एक क्लिक में
Paneer Tikka बनाने की विधि
Paneer Tikka बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को चौकोर टुकड़े में काट लें.इसके बाद बेसन को कड़ाही में डालकर हल्का भून लें।अब एक मिक्सिंग बाउल में भुना हुआ बेसन,अजवाइन,लाल मिर्च पाउडर,चाट मसाला डालें।इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट,दो चम्मच तेल और स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.इसके बाद इसमें दो चम्मच पानी मिलाकर इसे अच्छी तरह से पेस्ट बना लें।जब गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए तो इसमें पनीर के टुकड़े डालकर उनमें तैयार पेस्ट अच्छे से लपेटकर मैरिनेट होने के लिए छोड़ दें.इस दौरान एक कड़ाही में तेल गर्म करें.जब तेल गरम हो जाए तो मैरिनेटेड पनीर के टुकड़े डालकर उन्हें डीप फ्राई करें.पनीर के टुकड़ों को पलट पलट कर गोल्डन फ्राई होने तक तलें.इसी तरह सारे मैरिनेटेड पनीर पीसेज को डीप फ्राई कर लें,इन्हें प्लेट में निकाल लें इसे हरी चटनी के साथ खुद भी खाएं और मेहमानों को भी खिलाएं