Palak Tiwari: ऑफ शोल्डर गाउन में Palak Tiwari का दिखा जलवा, गॉर्जियस लुक पर फिदा हुए फैंस

Palak Tiwari बिजली गर्ल’ बनकर बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली पलक तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हसीना ने 24 साल की उम्र में ही अच्छी- खासी फैन फॉलोइंग बना ली है, तो वह अपनी मां श्वेता तिवारी की तरह ही स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं। तभी तो वह जहां भी जाती हैं, अपने स्टाइल से लोगों की अटेंशन अपनी ओर कर ही लेती हैं।
वैसे तो पलक जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, उनका स्टाइल देखने लायक होता है। लेकिन, पिछले दो इवेंट्स से वह राजकुमारी की तरह तैयार होकर सबके सामने आ रही हैं। जिससे कोई नजरें नहीं हटा पाता। 4 सितंबर को वह GQ इंडियाज बेस्ट ड्रेस्ड इवेंट में कॉरसेट के साथ थाई- हाई स्लिट कट गाउन पहनकर छाईं, तो अब बरगंडी कलर के गाउन में भी उनका प्रिंसेस लुक ही दिखा। जहां हर कोई पलक के लुक की तारीफ ही कर रहा है।
पलक के स्ट्रैपलेस गाउन के अपर पोर्शन को एकदम बॉडी फिटेड रखा, तो साथ में वॉल्यूमनेस स्कर्ट पेयर की। जिसका डिजाइन इसे ड्रामेटिक टच दे रहा है। वहीं, अब कॉर्सेट एरिया पर फोकस करें तो इसकी नेकलाइन को प्लीट्स बनाकर हाइलाइट किया और सेंटर में खूबसूरत ब्रोच लगाया। जिस पर लगे पिंक, वाइट, रेड और ब्लैक पर्ल्स इसकी सुंदरता को बढ़ा रहे हैं।
गाउन की स्कर्ट को बॉल गाउन की तरह स्टाइल किया है। जिसमें प्लीटे्स के साथ ढेर सारी वॉल्यूम ऐड की, जो ही इसे पावरफुल लुक दे गया। जिसे किसी वर्क या कढ़ाई नहीं, बल्कि पफी प्लीट्स पैटर्न से रीच फील दिया। जिसकी फ्लोर लेंथ हेम इसे एकदम प्रिंसेस एनर्जी दे रही है। जिसे स्टाइल भी पलक ने इसी तरीके से किया।
अब गाउन में तो खूब सारा ड्रामा और स्टाइल है ही, जिसे एन्हांस करने का काम इसकी लॉन्ग ट्रेल ने किया। जिसे प्लीट्स बनाकर बैक साइड पर इस तरह से अटैच किया कि ये शानदार इफेक्ट क्रिएट कर रहा है। जिससे लुक की खूबसूरती भी निखारी।
Read more Raigarh News: जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ का आयोजन
इसके अलावा गाउन के फैब्रिक की बात करें, तो शाइन और हल्का ग्लॉसी इफेक्ट इसमें रीचनेस ला रहा है, जो वेलवेट या साटन के फैब्रिक से संभव है। ऐसे में ये इनमें से ही किसी से तैयार हुआ है।
Palak Tiwariपलक के लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो यहां उनकी मां श्वेता का जिक्र भी यहां हुआ। एक ने पलक की खूबसूरती को लेकर कहा, ‘श्वेता तिवारी के जीन्स हैं’, तो दूसरा बोला, ‘मम्मी हॉट है इनकी’। इसी तरह पलक को अपना क्रश बताकर लोगों ने उन्हें गॉर्जियस, खूबसूरत और भी बहुत कुछ कहा। एक ने लिखा, ‘कितनी ब्यूटीफुल हैं पलक’, तो दूसरे ने कमेंट किया, ‘आप बहुत गॉर्जयिस लग रही हैं’। जिससे साफ है कि लोदग उन्हें और उनके स्टाइल को पसंद करते हैं।