देश

PAKISTANI INFILTRATOR KILLED: सीमा के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिया को BSF के जवानों ने किया ढेर!

PAKISTANI INFILTRATOR KILLED

PAKISTANI INFILTRATOR KILLED केसरीसिंहपुर क्षेत्र के गांव 1X में मंगलवार रात बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. यह घुसपैठिया जीरो लाइन क्रॉस कर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था.

 

ललकारने के बाद भी नहीं रुका घुसपैठिया :

सीओ संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घुसपैठिया जीरो लाइन पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. जवानों की चेतावनी को अनसुना करते हुए उसने आगे बढ़ने की कोशिश की, जिसके चलते बीएसएफ को फायरिंग करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि फायरिंग के दौरान यह घुसपैठिया वहीं ढेर हो गया.

घुसपैठिए के पास से मिली संदिग्ध वस्तुएं : घटनास्थल पर घुसपैठिए के पास से पाकिस्तानी मुद्रा, तंबाकू और बीड़ी बरामद की गई. यह सामान घुसपैठिए के इरादों को लेकर सवाल खड़े करता है. सीओ चौहान के अनुसार, इस मामले को लेकर केसरीसिंहपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर कोई अन्य जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. अभी तक इस घुसपैठिए की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है.

 

Read more यहां तीन दिवसीय हड़ताल शुरू; आज से बाजार, दुकानें, रेस्टोरेंट सब बंद, जाने क्या है? पूरा मामला

 

PAKISTANI INFILTRATOR KILLED फ्लैग मीटिंग की तैयारी : सीओ ने यह भी जानकारी दी कि बीएसएफ अब पाकिस्तानी रेंजरों के साथ फ्लैग मीटिंग करेगी. इस मीटिंग का उद्देश्य घटना की जानकारी साझा करना और सीमा पर शांति बनाए रखना है. इस मीटिंग के माध्यम से इस घुसपैठिए के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी.

Related Articles

Back to top button