देश

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकि हमला, आतंकियों ने पर्यटको को मारी गोली… हमले में 5 लोग घायल, सर्च ऑपरेशन जारी..

Pahalgam Terrorist Attack जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को एक पर्यटक रिसॉर्ट में आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में कम से कम 4 पर्यटक घायल हो गए. ये गोलीबारी पहलगाम की बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुई है. सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं. खास बात ये है कि जम्मू-कश्मीर में कुछ इलाके हैं जहां आतंकवाद नजर नहीं आता है, उनमें पहलगाम भी है. इस बार आतंकियों ने इसे भी निशाना बनाया है.

 

 

 

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि इस गोलीबारी में 4 लोग घायल हुए हैं. अभी भी सुरक्षा बलों की टीम हालात की समीक्षा कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ये पर्यटक राजस्थान से आए थे. ये एक टूरिस्ट इलाका है और गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में धीरे-धीरे लोग इलाके में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. इस हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है.

soldier
soldier

 

असीम मुनीर के भड़काऊ बयान के बाद आतंकियों ने टूरिस्टों को बनाया निशाना

 

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, हाल में पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने हिंदुओं को लेकर भड़काऊ बयान दिया था. इसके तुरंत बाद ही आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है. सरकारी सूत्रों ने दावा किया है कि यह बहुत साफ था कि असीम मनीर लश्कर, जैश और हिजबुल जैसे आतंकवादी समूहों को जम्मू-कश्मीर में हमले करने के लिए उकसा रहा था. इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा भी कुछ दिनों में शुरू होने वाली है. इसके अलावा, आतंकियों ने टूरिस्टों को ऐसे समय में निशाना बनाया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम देश सऊदी अरब के दौरे पर गए हैं.

 

Read more MP Cabinet Meeting Decisions: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर.…

 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने क्या कहा?

Pahalgam Terrorist Attackइस हमले को लेकर पूर्व डीजीपी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, पहलगाम में हुआ आतंकी हमला चिंताजनकर खबर है क्योंकि कुछ दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और इसका बेस कैंप पहगाम में ही है. साथ ही भारी तादात में टूरिस्ट भी पहुंच रहे हैं. ज्यादातर आतंकी टूरिस्टों पर हमला नहीं करते हैं, इससे स्थानीय निवासियों के व्यापार पर भी असर पड़ता है.

Related Articles

Back to top button