Pahalgam Terror Attack: भारत सरकार का बड़ा एक्शन, ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का ऑफिशियल X अकाउंट…

Pahalgam Terror Attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों की एक अहम बैठक आज शाम 6 बजे संसद भवन में बुलाई गई है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
इस बीच, भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई से डरे पाकिस्तान ने रातभर सतर्कता बरती। जानकारी के मुताबिक, कराची एयरबेस से 18 फाइटर जेट्स को भारत सीमा के नजदीक विभिन्न एयरबेस पर तैनात कर दिया गया है
पाकिस्तान ने 24 और 25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने की घोषणा भी की है, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई ह
‘आतंकवादियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी’
पहलगाम हमले पर मोदी का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा ‘आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, आतंकियों को मिट्टी में मिलने का समय आ गया है, अब आतंकियों को कब्र खोदने की बारी आ गई है। आगे पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत की आत्मा पर हमला है, सिर्फ पर्यटकों पर नहीं भारत की आत्मा पर हमला, अब आतंक के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी।’
भारत में पाकिस्तान का ऑफिशियल X अकाउंट ब्लॉक
Pahalgam Terror Attackइधर, भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया है। वहीं, अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।