देश

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले, कहां 48 घंटा में पढ़े पूरी खबर…

Pahalgam Terror Attack  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग शहीद हुए, ने भारत को कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया है।

 

हमले के बाद 23 अप्रैल को PM मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की ढाई घंटे की बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ अभूतपूर्व निर्णय लिए गए।

 

विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि भारत ने सिंधु जल समझौता (IWT) समाप्त कर दिया है, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए गए हैं, और उन्हें 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।

 

पांच बड़े फैसले-

सिंधु जल समझौता रोक दिया है।

अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है।

पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द। 48 घंटे में देश छोड़ें।

पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास बंद। 7 दिन में देश छोड़ें पाकिस्तानी राजनायिक।

सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उधर, पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले के दूसरे दिन बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली तक बैठकों का दौर चला।

Pahalgam Terror Attackबता दें, पहलगाम हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में पांच आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और ती पाकिस्तानी आतंकी थे।

 

 

Related Articles

Back to top button