Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
बिजनेस

Pahalgam Attack: पाकिस्तान का नापाक हरकतें जारी, भारत के आर्मी स्कूल-एयर फोर्स की वेबसाइट हैक करने की कोशिश..

Pahalgam Attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली से कश्मीर तक अलर्ट जारी है और दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पाकिस्तान के कई हैकर ग्रुप्स इस बीच भारत पर साइबर हमला करना शुरू कर दिया है. हालांकि, भारतीय साइबर एजेंसियों ने समय रहते पाक के हमलों को निष्क्रिय कर दिया.

 

किन वेबसाइटों को बनाया गया निशाना?

 

एक मामले में पाकिस्तान के हैकर ग्रुप्स ने जम्मू-कश्मीर के आर्मी पब्लिक स्कूलों की वेबसाइट्स हैक करने की कोशिश करके पहलगाम हमले के पीड़ितों का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई

 

पाकिस्तानी हैकर्स ने पूर्व सैनिकों की हेल्थकेयर वेबसाइट को कुछ देर के लिए हैक कर लिया और कुछ सैनिकों का चेहरा बिगाड़ दिया. हालांकि, तुरंत ही इसे ठीक कर लिया गया.

 

भारतीय वायुसेना के वेटरन्स और आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की वेबसाइट्स को निशाना बनाया गया.

 

कौन थे हमलावर?

 

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के साइबर ग्रुप HOAX1337 और नेशनल साइबर क्रू भारत पर किए जा रहे साइबर हमले के जिम्मेदार हैं. ये दोनों ग्रुप खुद को इस्लामिक विचारधारा से प्रेरित बताते हैं

 

कितने साइबर हमले हुए?

 

महाराष्ट्र साइबर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यशस्वी यादव ने बताया है कि पहलगाम हमले के बाद भारत पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले हुए. ये हमले ज्यादातर पाकिस्तान, इंडोनेशिया, मोरोक्को और मध्य पूर्व से किए गए थे.

 

यशस्वी के अनुसार, महाराष्ट्र में साइबर एजेंसियों ने कई हमलों को विफल कर दिया. सभी सरकारी विभागों को साइबर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कहा गया है.

सेना की वेबसाइटों पर भी किया हमला

इन पाकिस्तानी संचालित हैकर्स ने बच्चों, बूढ़ों, दिग्गजों और अन्य निर्दोष लोगों से जुड़ी वेबसाइटों पर बार-बार हमला करने की कोशिश में लगा हुआ है। निहत्थे निर्दोष लोगों पर हमले करवाने के बाद पाकिस्तान और नीचता पर उतर आया है। पाकिस्तान अक्सर अनैतिक तरीकों से काम करके भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों में लगा रहता है। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की वेबसाइट और भारतीय वायु सेना के दिग्गजों की हैकिंग डिजिटल युद्धक्षेत्र में तनाव को भड़काने और बढ़ाने के पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के इरादे को और स्पष्ट करती है।

Read more Earthquake: भूकंप के झटको से थर उठा ये देश; घरों से बाहर निकले लोग… रिक्टर स्केल पर 7.4 की तीव्रता, सुनामी अलर्ट जारी…

 

भारत की धैर्य की परीक्षा ले रहा पाकिस्तान

 

Pahalgam Attackपहलगाम हमले को लेकर भारत की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में बौखलाहट है. हालांकि, भारत ने अभी कूटनीतिक स्तर पर ही पाक के खिलाफ एक्शन लिया है. लेकिन, पाकिस्तान अभी भी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा और भारत की धैर्य की परीक्षा ले रहा है. पाक की ओर से लगातार भारत पर साइबर हमला किया जा रहा

Related Articles

Back to top button