"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Paatal Lok S2 Trailer: Paatal Lok 2 का धांसू ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन होगी रिलीज...
मनोरंजन

Paatal Lok S2 Trailer: Paatal Lok 2 का धांसू ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन होगी रिलीज…

Paatal Lok S2 Trailer: अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पाताल लोक’ के अपकमिंग सीजन की घोषणा बीते साल ही कर दी थी। कुछ दिनों पहले ही घोषणा की इसका नया सीजन साले के पहले महीने में ही जारी कर दिया जाएगा। इसी कड़ी में शो के मेकर्स नई अपडेट भी साझा करने लगे हैं। हाल में ही इसका एक छोटा टीजर जारी किया गया था, जिससे साफ हुआ था कि हाथीराम की नरक की यात्रा आगे भी जारी रहने वाली है। अब इसका ट्रेलर भी आ गया है और ये साफ कर रहा है कि इस बार धमाका पहले से भी काफी ज्यादा होने वाला है। ‘पाताल लोक’ की सैर करने वाला हाथीराम अब वहां का परमानेंट निवासी बन रहा और इस बार कहानी दिल्ली से लेकर नागालैंड तक फैली रहेगी।

 

अलग मोड़ पर जाएगी कहानी

इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी और आईपीएस अधिकारी इमरान अंसारी एक बार फिर एक अजीबोगरीब नए केस के लिए टीम बनाते हैं और बड़े लीग में प्रवेश कर जाएंगे। जयदीप अहलावत बहादुर और बोल्ड नायक के रूप में वापसी कर रहे हैं। वहीं इश्वाक सिंह को उनके गंभीर और जेंटल ‘सर’ के रूप में दिखाया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि इमरान अब एक आईपीएस अधिकारी बन गया है और हाथीराम को उसके साथ व्यवहार का ध्यान रखना पड़ रहा है। कभी उसका साथी रहा इमरान अब हाथीराम से सलाम और अभिवादन पाने लगा है। इसी बीच उन्हें नागालैंड में एक नया केस भी सौंपा गया

इस दिन रिलीज होगा शो

 

Paatal Lok S2 Trailer17 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर ये सीरीज स्ट्रीम होगी। इससे पहले रिलीज हुआ इस शो का पहला सीजन एक बड़ी सफलता हासिल किया था और इसने जयदीप अहलावत को रातों-रात स्टार बना दिया था

 

Related Articles

Back to top button