Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
मनोरंजन

OTT relese this week: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, ये धांसू फिल्में-सीरीज हुई रिलीज…

OTT relese this week 11 जुलाई, 2025 को ओटीटी पर बड़ा धमाका होगा। आज अलग-अलग पॉपुलर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक साथ 9 फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है जो आपका इस पूरे हफ्ते जबरदस्त मनोरंजन करने वाली है। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई धांसू मूवीज और सीरीज धूम मचाने को तैयार हैं। हिंदी भाषा में जहां केके मेनन की ‘स्‍पेशल ऑप्‍स 2’ और आर माधवन, फातिमा सना शेख की ‘आप जैसा कोई’ रिलीज हो रही है तो वहीं दूसरी ओर साउथ की अलग-अलग भाषाओं मेंभी बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। इस लिस्ट में टोविनो थॉमस की मलयालम एक्‍शन ‘नार‍िवेट्टा’ भी शामिल है। आइए, एक नजर डालते हैं। ओटीटी पर रिलीज हो रही 9 नई फिल्‍मों और वेब सीरीज की लिस्‍ट पर…

 

इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज

बॉलीवुड

1. नाम- आप जैसा कोई

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

आर माधवन और फातिमा सना शेख अभिनीत यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। फिल्‍म में आयशा रजा, मनीष चौधरी और नमित दास भी हैं।

तेलुगु

2. नाम- 8 वसंतलु

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

अनंतिका सनीलकुमार की यह इमोशनल ड्रामा सिनेमाघरों में धमाकेदार करने के बाद अब ओटीटी पर आ रही है।

 

3. नाम- सारी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- अहा वीडियो

आराध्या देवी अभिनीत राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सारी’ 11 जुलाई से अहा पर स्ट्रीम होने वाली है। कमाल की बात यह है कि यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज होगी।

 

मलयालम

4. नाम- नारिवेट्टा

ओटीटी प्लेटफॉर्म- सोनीलिव

टोविनो थॉमस अभिनीत यह एक दमदार पुलिस ड्रामा, जिसका निर्देशन अनुराज मनोहर ने किया है। यह एक सच्ची घटना पर आधारित है।

 

5. नाम- डिटेक्टिव उज्ज्वलन

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स पर ये मिस्ट्री थ्रिलर स्ट्रीम होने के पहले ही चर्चा में बनी हुई है। इंद्रनील गोपीकृष्णन, राहुल जी द्वारा लिखित और निर्देशित 2025 की इस मलयालम भाषा फिल्म में ध्यान श्रीनिवासन, सिजू विल्सन और रोनी डेविड राज मुख्य भूमिकाओं में हैं।

 

6. नाम- मिस्टर एंड मिसेज बैचलर

ओटीटी प्लेटफॉर्म- मनोरमामैक्स

इंद्रजीत सुकुमारन और अनस्वरा राजन अभिनीत यह पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा दीपू करुणाकरण द्वारा निर्देशित है।

 

कन्नड़

7. नाम- मिस्टर रानी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले

दीपक सुब्रमण्य की कॉमेडी एंटरटेनर ‘मिस्टर रानी’ जो 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे समीक्षकों और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। यह फिल्म अब 11 जुलाई, 2025 से लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

 

8. नाम- कार्की

ओटीटी प्लेटफॉर्म- सन नेक्स्ट

जय प्रकाश रेड्डी की एक्शन से भरपूर ड्रामा ‘कार्की’ 20 सितंबर, 2024 को रिलीज हुई और इसे अच्छे रिव्यू मिले थे। अब इस फिल्म की 11 जुलाई, 2025 से सन नेक्स्ट पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी।

 

9. नाम- कलियुगम

ओटीटी प्लेटफॉर्म- सन नेक्स्ट

OTT relese this week श्रद्धा श्रीनाथ और किशोर अभिनीत साइंस-फिक्शन थ्रिलर ‘कलियुगम’ 9 मई को सिनेमाघरों में हुई थी, जिसकी कहानी लोगों को बहुत पसंद आई। अब यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सन नेक्स्ट पर देखने को मिलेगी।

Related Articles

Back to top button