
OTT Release बागी 4′ और ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ जैसी फिल्में इस समय सिनेमाघरों में देखी जा रही हैं। वहीं पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ रिलीज हुई थी। अब यह हफ्ता भी ओटीटी प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ‘सैय्यारा’ और ‘कुली’ जैसी फिल्में, जो पहले ही सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी हैं वो अब ओटीटी पर रिलीज होंगी, वहीं ‘डू यू वाना पार्टनर’ जैसी नई फिल्में भी अमेजन प्राइम हॉटस्टार पर रिलीज होंगी। आइए इस हफ्ते की उन ओटीटी रिलीज पर बात करते हैं जो सिनेमाघरों में रिकॉर्ड कायम करने के बाद अब ओटीटी के पर्दे पर आ रही हैं।
कुली
OTT- प्राइम वीडियो
रिलीज डेट- 11 सितंबर
सुपरस्टार रजनीकांत की अखिल भारतीय फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे सिनेमाघरों में रिलीज हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और यह अब ओटीटी पर दस्तक दे रही है। यह फिल्म 11 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, फिलहाल ‘कुली’ ओटीटी पर केवल तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में ही उपलब्ध होगी। हिंदी भाषा में यह ओटीटी पर कब आएगी, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 350 करोड़ बताया जा रहा है, जो फिलहाल रिकवर किया जा चुका है। एक महीने से भी कम वक्त में फिल्म ने दुनियाभj में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने 22 दिनों में 514 करोड़ की कमाई की है। अब ओटीटी पर इसे दर्शकों का प्यार मिलने वाला है
सैयारा
OTT- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 12 सितंबर
OTT Releaseइस साल की सबसे चर्चित रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी। और अब यह ब्लॉकबस्टर फिल्म ओटीटी पर अपनी जगह बना रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत यह फिल्म 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म की कहानी दो लव बर्डेस की है, जिसे नई पीढ़ी के लोग काफी पसंद कर रहे हैं। मामुली से बजट में बनी इस फिल्म ने डेब्यू एक्टर्स के साथ 569.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई कर के कई नए रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं।