OTT Release: आज स्वतंत्रता दिवस पर OTT पर रिलीज हुई ये धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज, यहां देखें लिस्ट…

OTT Release आज 15 अगस्त को पूरा भारत देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा हैं. आज के दिन देशभर में सभी जगह छुट्टियां होती है. ऐसे में आप घर बैठे ही कई नई फिल्में और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं. दरअसल आज 15 अगस्त, शुक्रवार को ओटीटी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो गई हैं. इंटेंस ड्रामा, रोमांटिक और सस्पेंस थ्रिलर सभी नजर की स्टोरी इसमें शामिल है. आप अपने पसंद के मुताबिक ही घर बैठे ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन फिल्में और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं.
जानकी V/s स्टेट ऑफ़ केरल
बता दें कि आज जी5 पर एक इंटेंस मलयालम ड्रामा फिल्म जानकी V/s स्टेट ऑफ़ केरल रिलीज हुई है. ये कहानी एक जानकी नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छेड़छाड़ का शिकार होने के बाद न्याय की मांग कर रही है. एक वकील न्याय व्यवस्था को उसकी मदद के लिए चुनौती देता है.
नाइट ऑलवेज कम्स
इस शुक्रवार से नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड एक्ट्रेस वैनेसा किर्बी की फिल्म नाइट ऑलवेज कम्स स्ट्रीमिंग हो गई है. यह सीरीज एक ऐसी लड़की के बारे में है जो अपना फ्यूचर सिक्योर करने के लिए एक खतरनाक आपराधिक रास्ता अपनाती है.
काजोल की फिल्म मां
इसी साल 27 जुन को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक्ट्रेस काजोल की हॉरर फिल्म “मां” आज 15 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. यह नेटफ्लिक्स पर सभी के देखने के लिए उपलब्ध होगी.
स्नूपी प्रेजेंट्स: ए समर म्यूज़िकल
बच्चों के लिए स्नूपी प्रेज़ेंट्स: ए समर म्यूज़िकल Apple TV+ पर उपलब्ध हो गई है. इसमें बेन फोल्ड्स और जेफ मोरो के ओरिजिनल गाने होंगे. यह चार्ली और स्नूपी की साहसिक यात्रा पर आधारित होगा.
फिट फॉर टीवी, द रियलिटी ऑफ बिगेस्ट लूजर
ये एक डॉक्यूमेंट्री है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें प्रतियोगी और निर्माता, ‘सबसे बड़े हारने वाले’ की सफलता के पीछे की असलियत के बारे में बात करते हुए.
इकोज ऑफ सर्वाइवर्स: इनसाइड कोरिया की ट्रेजडी
इकोज ऑफ सर्वाइवर्स: इनसाइड कोरिया की ट्रेजडी एक डॉक्यूसीरीज़ है जिसमें कोरिया के सबसे बुरे दौर से गुज़रे लोगों को दिखाया गया है. यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.
Read more Annual FASTag Toll Pass: FASTag Annual Pass आज से हुआ शुरू, जानिए क्या है प्रोसेस..
गुड डे
OTT Releaseकाली वेंकट, भगवती पेरुमल और अन्य कलाकारों द्वारा स्टारर एक तमिल थ्रिलर, जिसका टाइटल गुड डे है, इस शुक्रवार से सनएनएक्सटी पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी



