मनोरंजन

OTT पर इस दिन रिलीज होगी Ajay Devgan की ‘Drishyam 2’….

Drishyam 2 Release On The OTT Platform: 18 नवंबर साल 2022 में फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) जैसे सितारों से सजी हुई ‘दृश्यम 2 (Drishyam 2)’ ने थिएटर्स पर धमाल मचाने में किसी भी कसर को नहीं छोड़ा. ‘दृश्यम 2′ की रिलीज के बाद से ही दर्शकों को इस शानदार फिल्म (Film) का ओटीटी पर इंतजार है. हालांकि अब ओटीटी दर्शकों (OTT Viewers) के लिए बहुत जल्द इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाने वाला है.

 

दृश्यम 2’ की रिलीज के ही बाद से ओटीटी को पसंद करने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ओटीटी व्यूवर्स का वेट खत्म होने वाला है. आपको बता दें कि ओटीटी पर इस शानदार फिल्म को 13 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. ओटीटी दर्शक ‘दृश्यम 2’ का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजान प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.

बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

साल 2022 में कई बड़े-बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से धराशाई हुई लेकिन इस फिल्म ने काफी हद तक बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म करते हुए ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. करीब 50 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन कर मेकर्स की झोली को मालामाल कर दिया.

 

Also Read Weather Update: शीतलहर की चपेट में छत्तिसगढ़ के 8 जिल्ले, प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के दिए निर्देश…..

दृश्यम’ का है सीक्वेल

‘दृश्यम 2 (Drishyam 2)’ साल 2015 में ‘दृश्यम (Drishyam)’ का ही अगला पार्ट है. फिल्म के पहले पार्ट को भी दर्शकों ने बहुत प्यार दिया और इसी तरह दर्शकों ने ‘दृश्यम 2’ को भी प्यार देने में कोई भी कमी नहीं रखी. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) के साथ इस बार अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने भी धमाल मचाकर रख दिया.

Related Articles

Back to top button