मनोरंजन

Oscar Award के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ …

The Kashmir Files In Oscar 2023: इस बार दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड ऑस्कर में भारतीय सिनेमा की तूती बोलने वाली हैं. पिछले साल की सुपरहिट हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है. साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) और ‘छेल्लो शो’ के अलावा ‘द कश्मीर फिल्म’ भी ऑस्कर में धूम मचाने के लिए तैयार है. ऐसे में अब द कश्मीर फाइल्स फिल्म के विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन सामने आया है

 

ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है कि- बड़ी अनाउंसमेंट, फिल्म द कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर 2023 की पहली लिस्ट में शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. ऑस्कर के लिए ये भारत की 5 फिल्मों में से एक है. मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. भारतीय सिनेमा के लिए ये एक महान वर्ष है.’ इस तरह से अपनी फिल्म की इस बड़ी कामयाबी को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी खुशी जाहिर की है.

 

Also Read ऐश्वर्या राय की ठुकराई फिल्म से बना था Karisma Kapoor का करियर

 

फिल्म भी ऑस्कर की रेस में शामिल 

 

The Kashmir Files In Oscar 2023 विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़’ और साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ को भी ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया है. जबकि ‘आर आर आर’ (RRR) और गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ इस मामले में पहले ही सफलता हासिल कर चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button