छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Job: ग्रेजुएट के लिए रिलेशनशिप मैनेजर बनने का मौका

दुर्ग: स्नातक करने के बाद नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए
बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। ICICI बैंक ने अपने यहां रिलेशनशिप मैनेजर
के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए दुर्ग जिला रोजगार
एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 29 मार्च को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है।

रोजगार कार्यालय दुर्ग द्वारा 29 मार्च को एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में ICICI बैंक को बुलाया गया है। बैंक यहां प्रतिभावान प्रतियोगियों का चयन कर अपने यहां 36 रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए आकर्षक शुरूआती वेतन भी तय की गई है। जिस भी युवक चयन होगा बैंक उसे 2.4 लाख से लेकर 2.6 लाख रुपए वार्षिक वेतन देगा।

Job:शैक्षणिक दस्तावेजों की सत्यापित छाया

इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की सत्यापित छाया प्रति के साथ मालवीय नगर दुर्ग स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में सुबह 11 बजे से उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

यह निर्धारित की गई है योग्यता

बैंक प्रबंधन ने न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की है।

शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है। स्नातक में 50 प्रतिशत मार्क्स की अनिवार्यता है

Related Articles

Back to top button