टेक्नोलोजी

Oppo K13 Turbo: 7,000mAh बैटरी वाला Oppo ने लॉन्च किया Oppo K13 Turbo, जानें कीमत और फीचर्स..

Oppo K13 Turbo ने 7000mAh बैटरी वाली नई स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल K13 Turbo और K13 Turbo Pro पेश किए हैं। ये दोनों फोन एक जैसे दिखते हैं और लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। ओप्पो के इन दोनों फोन के कुछ हार्डवेयर फीचर में बदलाव है। साथ ही, ये IPX6, IPX8 और IPX9 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी ने इस सीरीज को पिछले महीने चीनी बाजार में पेश किया था।

 

Oppo K13 Turbo Series की कीमत

इस सीरीज के बेस K13 Turbo 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है। इस फोन को पर्पल, व्हाइट और मिडनाइट मेवरिक कलर में खरीदा जा सकता है। इसे 18 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Oppo K13 Turbo Pro को भी दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 39,999 रुपये में आता है। प्रो मॉडल की पहली सेल 15 अगस्त को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। इसे मिडनाइन मैवरिक, पर्पल फैंटम और सिल्वर नाइट कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

Oppo K13 TurboकीमतOppo K13 Turbo Proकीमत
8GB RAM + 128GB27,999 रुपये8GB RAM + 256GB37,999 रुपये
8GB RAM + 256GB29,999 रुपये12GB RAM + 256GB39,999 रुपये

 

Oppo K13 Turbo Pro, Oppo K13 Turbo के फीचर्स

Oppo K13 Turbo सीरीज के ये दोनों फोन 6.80 इंच के बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1280 x 2800 पिक्सल है। वहीं, फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा।

Oppo K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इसका प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। ये दोनों फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करते हैं।

Oppo K13 TurboOppo K13 Turbo Pro
डिस्प्ले6.80 इंच, 120Hz, AMOLED6.80 इंच, 120Hz, AMOLED
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8450Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4
स्टोरेज8GB RAM, 256GB12GB RAM, 256GB
बैटरी7000mAh, 80W7000mAh, 80W
कैमरा50MP + 2MP, 16MP50MP + 2MP, 16MP
OSAndroid 15, ColorOS 15.2Android 15, ColorOS 15.2

 

 

Read more Trump Tariff: Amazon और Walmart समेत इन बड़ी कंपनियों ने भारत से ऑर्डर किया बंद, ट्रंप टैरिफ का दिखा असर…

 

Oppo K13 Turbo सीरीज के दोनों फोन 50MP के मेन और 2MP के सेकेंडरी सेंसर के साथ आते हैं। ये दोनों फोन 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों फोन में ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button