टेक्नोलोजी

Oppo A78 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है इस फोन में खास?

Oppo A78 5G हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपनी ए सीरीज के अंतर्गत नए 5G Smartphone को लॉन्च कर दिया है. Oppo A78 5G की अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट 5जी मोबाइल फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर जैसी खूबियां दी है. आइए आप लोगों को ओप्पो ए78 5जी स्मार्टफोन की भारत में कीमत, इस हैंडसेट में दी गई खूबियां और इस डिवाइस की सेल डेटा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Oppo A78 5G Price in India
इस ओप्पो मोबाइल फोन का एक ही वेरिएंट उतारा गया है जो 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है. इस मॉडल की कीमत कंपनी ने 18 हजार 999 रुपये तय की है. उपलब्धता की बात करें तो इस हैंडसेट की बिक्री 18 जनवरी 2023 से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. इस हैंडसेट को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने अपने इस हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू दो रंगों में उतारा है.

 

Also Read CSPGCL में 164 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई….

 

 

Oppo A78 5G  Oppo A78 5G Specifications

  • डिस्प्ले: इस ओप्पो फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 480 निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडी प्लस (1612×720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन ऑफर करती है.
  • प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ओप्पो ए78 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है. फोन 8 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है, यानी इस फोन के साथ ग्राहक 16 जीबी तक रैम का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है.
  • कैमरा सेटअप: इस लेटेस्ट फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. यहां एक बात जो निराश करने वाली है वह यह है कि इस लेटेस्ट ओप्पो मोबाइल फोन में कंपनी ने अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर नहीं दिया है. फोन के फ्रंट में दिए वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.
  • बैटरी क्षमता: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट क,रती है.
  • अन्य फीचर्स: ओप्पो ए78 5जी स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इस डिवाइस में साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button