देश

Operation Shivshakti: जम्मू बॉर्डर पार घुसपैठ की कोशिश नाकाम; सुरक्षाबलों ने बॉर्डर पर ही आतंकी को मार गिराया…

Operation Shivshakti सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिए हैं. सेना ने बताया कि इस इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां देखी गई थीं, जिसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी कर दी है. इसके जवाब में कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल की टीम ने मुठभेड़ में दोनों आतंकियों मार गिराया है.

सुरक्षाबलों ने बताया कि देगवार सेक्टर में एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके आधार पर सेना ने तुरंत इलाके को घेर लिया और ऑपरेशन शिवशक्ति शुरू किया गया. ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी दी, जिसका जवाब देते हुए सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

 

जारी है सर्च ऑपरेशन

सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी तो इलाके में नहीं छिपा हो.

 

Read more Big Financial Changes From August 1 : 1 अगस्त से UPI से लेकर हवाई सफर तक होने जा रहे है 5 बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर..

 

पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकी ढेर

 

Operation Shivshakti पहले मंगलवार को सेना ने श्रीनगर के लिडवास में सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. यह ऑपरेशन श्रीनगर के घने दाचीगांव जंगलों में शुरू किया गया. सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और कई दिनों का राशन बरामद किया था.

Related Articles

Back to top button