देश

Operation Pimple: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, ‘Operation Pimple’ जारी

Operation Pimple जम्मू-कश्मीर में आतंकी फनों को कुचलने का काम भारतीय सेना लगातार कर रही है। इसी के तहत कुपवाड़ा में भारतीय सेना ने बड़ा ऑपरेशन चलाकर 2 घुसपैठियों को मार गिराया है। सेना ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन पिंपल’ नाम दिया है। भारतीय सेना के चिनार कोर ने बताया कि इलाके की कॉम्बिंग (तलाशी) अभी भी जारी है, ताकि अगर कोई छुपा हुआ आतंकी हो तो उसे भी जहन्नुम भेजा जा सके। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसी से इनपुट मिली थी कि कुपवाड़ा में घुसपैठ हुई है। इसके आधार पर सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया था।

 

इस दौरान आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। जिसपर तुरंत ही सेना ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों का घेराव शुरू कर दिया। खुद को घिरा हुआ पाकर आतंकियों ने सेना पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने भी फायरिंग की और उसमें दो आतंकी ढेर कर दिए गए।

 

Read more Airtel: Airtel ने लॉन्च किया 28 दिन बाला दो सस्ते प्लान, फ्री में देखें SonyLIV, Zee5 समेत 20 से ज्यादा OTT ऐप्स

 

जेलों में बंदियों की जांच भी शुरू

Operation Pimpleआतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन के साथ ही जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंदियों की जांच शुरू हो गई है। काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर ने कम्युनिकेशन डिवाइस की जांच के लिए अभियान चला रही है। इसके अलावा जम्मू जिले में पुलिस ने सिम कार्ड विक्रेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। अभी तक 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। आतंकियोंं को ढ़ेर करने के बाद पुलिस फुल एक्शन मूड में आ गई है। डोडा पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों के आवासों और मुठभेड़ स्थलों पर एक साथ तलाशी ली है।

Related Articles

Back to top button