Operation Mahadev: जम्मू कश्मीर में सेना को मिली बड़ी सफलता; पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकी ढेर..

Operation Mahadev श्रीनगर के हरवान इलाके में दचिगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में 2 से 3 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया, “ऑपरेशन महादेव- लिडवास के सामान्य क्षेत्र में संपर्क स्थापित हो गया है। ऑपरेशन जारी है।”
Operation Mahadevअधिकारियों के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। सुरक्षाकर्मी जब तलाशी अभियान चला रहे थे, तब कुछ दूरी से दो राउंड गोलियों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया और आतंकवादियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घेरे गए इलाके में दो से तीन आतंकवादी मारे गए हैं।