टेक्नोलोजी

Online Shopping Safety Tips: क्या आप भी करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग? तो हो जाएं सावधान, इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना ठगी का हो सकते हैं शिकार

Online Shopping Safety Tips: आज की डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन शॉपिंग हमारी ज़िन्दगी की ज़रूरत बन चुकी है क्योंकि इससे हमारी ज़िन्दगी बहुत ही आसान बन गयी है। अब घर बैठे एक ही क्लिक में अपना मनचाहा सामान मिल जाना, किसे पसंद नहीं? बिना घर के बाहर कदम रखे कपडे, ग्रॉसरी, मोबाइल यहाँ तक की दवाइयां भी घर पर बैठे ही मिल जाती हैं। अब लोग सोचते हैं कि मार्केट में सामान महंगा मिलेगा, कौन पेट्रोल वेस्ट कर के जाए…

 

जब घर बैठे सुविधा मिल रही है तो कोई क्यों न अपनाये? लेकिन इस सुविधा के साथ खतरे भी जुड़े हैं। अगर सावधानी न बरती जाए तो यह आपके बैंक अकाउंट को पल भर में खाली कर सकती है, क्योंकि आज की डेट में फेक वेबसाइट, स्कैमर्स, डेटा चोरी, नकली ऑफर्स और धोखा धाड़ी जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं। साइबर क्रिमिनल्स हर पल आपकी जानकारी चुराने की फ़िराक में बैठी रहती है। लेकिन आप चिंता न करें, आइये आपको बताएं कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान किन ज़रूरी बातों को ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी हैं ताकि आप सुरक्षित रहे..

 

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान सुरक्षा के ज़रूरी टिप्स!

वेबसाइट पर ही खरीदी करें!

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक़्त हमेशा ऐसी वेबसाइट चुनें जिनका URL “https://” से शुरू हो और ब्राउज़र में ताला (लॉक) आइकन दिखे। यह दर्शाता हैं कि यह साइट एन्क्रिप्टेड और आपकी जानकारी सुरक्षित है।

 

read more Ration Card E-KYC News: आपका राशन कार्ड हो सकता है रद, जल्द ही करा ले ये काम, नहीं तो हो जाएगा निरस्त

रेपुटेड प्लेटफॉर्म पर ही शॉपिंग करें!

हमेशा Myntra, Amazon और Flipkart जैसी ज्ञात साइट्स और एप्प यूज़ करें। URL को ध्यानपूर्वक चेक करें, जैसे amazon.com के जगह यदि amzon.com न हो। यदि ज़रा सा भी डाउट हो तो सीधे ब्रांड की ऑफिसियल साइट पर जाकर चेक करें।

 

सस्ते और फेक ऑफर्स से सावधान रहे!

शॉपिंग के दौरान आपको किसी साइट पर यदि कोई प्रोडेक्ट मार्केट प्राइस से बहुत सस्ते / कम दाम में मिल रहा है तो आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है उस प्रोडक्ट और साइट को अच्छे से चेक करें। किसी भी फिशिंग/अनजान ईमेल से आने वाले डिस्काउंट लिंक पर क्लिक न करें।

 

सिक्योर कनेक्शन यूज़ करें!

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हमेशा सिक्योर कनेक्शन का यूज़ करें। पब्लिक Wi-Fi पर कभी भी शॉपिंग न करें, क्योंकि इससे हैकर्स आपकी जानकारी आसानी से चुरा सकते हैं। घर का सिक्योर नेटवर्क और VPN यूज़ करें।

 

पेमेंट मेथड का स्मार्ट यूज़ करें!

Online Shopping Safety Tipsऑनलाइन शॉपिंग के दौरान डेबिट कार्ड की बजाय क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें क्योंकि क्रेडिट कार्ड में फ्रॉड होने का डर नहीं रहता। आप वर्चुअल कार्ड या UPI पेमेंट एप्प के ज़रिये जैसे- Google Pay, Phone Pay भी यूज़ कर सकते हैं जो आपके कार्ड डिटेल्स को छुपाते हैं कभी भी किसी को अनावश्यक जानकारी न दें।

Related Articles

Back to top button