बिजनेस

Online KYC Update: अब पोस्ट ऑफिस जाने का झंझट खत्म, घर बैठे ऐसे करें KYC Update…

Online KYC Update : अगर आपका डाकघर में बचत खाता है, तो आपको हर तीन साल पर केवाईसी (KYC) प्रक्रिया को पूरा करना होता है। पहले यह काम केवल फिजिकल डॉक्यूमेंट्स और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए पोस्ट ऑफिस जाकर करना पड़ता था। लेकिन अब Post Office Accounts KYC की इस प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बना दिया है, जिससे खाता धारकों को बड़ी राहत मिलेगी।

 

ऑनलाइन प्रक्रिया से होगा eKYC

इंडिया पोस्ट ने इस नई सुविधा की शुरुआत कर्नाटक से की है, जहां करीब 1.90 करोड़ पोस्टल खाता धारक अब घर बैठे केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे। कर्नाटक के चीफ पोस्टमास्टर जनरल, राजेंद्र एस कुमार ने बताया कि रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार अब ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के लिए पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। यह प्रक्रिया अब मोबाइल ऐप और ऑनलाइन आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पूरी होगी।

 

मोबाइल ऐप के जरिए होगा फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन

पोस्ट ऑफिस की यह नई सुविधा खाता धारकों के लिए बेहद सुविधाजनक है। अब मोबाइल ऐप डाउनलोड कर आप घर बैठे ही अपनी KYC प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। पहले की तरह फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी।

 

Read more EPFO: पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी! अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन का पैसा…

 

वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

 

Online KYC Updateऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत में खाता धारक को इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर लॉग इन करना होगा। ई-बैंकिंग विकल्प में जाकर अपने KYC से संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इस प्रक्रिया के बाद, मोबाइल ऐप के जरिए फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन आसानी से हो सकेगा। आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आपकी पहचान की पुष्टि की जाएगी, जिससे आप बिना ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स ले जाए भी खाता खोल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button