टेक्नोलोजी

Online Gaming: Dream11 और My11Circle को लग सकता है झटका, इन ऑनलाइन गेमिंग के ऊपर लग सकता है बैन का खतरा?

Online Gaming यह बिल लोकसभा में पास हो चुका है। जिसके बाद अब इसे राज्यसभा में बहस और वोटिंग के लिए भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति से ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 एक कानून बन सकता है।

 

बुधवार को लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 को पारित कर दिया है। इस बिल का मकसद ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को रेगुलेट करना है। वहीं, इसमें रियल मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाने का भी प्रस्ताव है। रियल मनी गेम्स वे ऑनलाइन गेम्स होते हैं जिनमें खिलाड़ी कैश इनाम जीतने की उम्मीद में पैसे जमा करते हैं। ये गेम्स मुख्य रूप से स्किल-बेस्ड होते हैं लेकिन इन पर जुए के समान प्रभाव पड़ने के आरोप लंबे समय से लगते आए हैं।

 

किस पर रोक लगेगी?

इस विधेयक में न केवल ऑनलाइन मनी गेम्स अपितु ऐसे विज्ञापनों और प्रचार पर भी रोक लगाए जाने की बात कही गई है जो इन गेम्स को प्रमोट करते हैं। यह कानून पास होने के बाद भारत में फैंटेसी स्पोर्ट्स और रियल मनी गेमिंग ऐप्स की स्थिति अस्थिर हो सकती है।

 

अब आगे क्या होगा?

यह बिल अब राज्यसभा में बहस और वोटिंग के लिए भेजा जाएगा। अगर वहां से मंजूरी मिल जाती है और राष्ट्रपति की भी स्वीकृति मिलती है, तो यह बिल कानून बन जाएगा। इसके बाद रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को या तो अपने मॉडल में बड़ा बदलाव करना पड़ेगा या संचालन बंद करना भी पड़ सकता है।

 

Read more GST 2.0: व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, GST 2.0 में मिडिल क्लास से लेकर किसानों तक मिलेगा फायदा..

 

इन गेमिंग ऐप्स पर खतरा मंडरा रहा

Dream11

भारत का सबसे लोकप्रिय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11 भी इस विधयेक के दायरे में आ सकते हैं। इसमें यूजर क्रिकेट जैसी स्पोर्ट्स के लिए वर्चुअल टीम बनाकर प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और कैश रिवॉर्ड जीतते हैं। इसका बिजनेस मॉडल सब्सक्रिप्शन और कैश लेनदेन पर आधारित है। इस विधेयक में ऐसे मॉडलों पर रोक का प्रस्ताव है। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और इसकी रेटिंग 4.5/5 स्टार है। वहीं, आईपीएल जैसे इवेंट्स के दौरान यह प्लेटफॉर्म और अधिक फलता-फूलता है।

 

My11Circle

Dream11 के समान ही एक और फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म My11Circle है, जिसमें यूजर अपनी टीम बनाते हैं और परफॉर्मेंस के आधार पर पॉइंट्स हासिल करते हैं। बेहतर रैंकिंग पर कैश प्राइज मिलता है। ये भी रियल मनी फॉर्मेट में काम करता है। इसके गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से डाउनलोड हैं और इसकी रेटिंग 4.3/5 स्टार है। My11Circle का भी बिजनेस मॉडल ड्रीम11 के ही समान है। यानी कि इसमें भी एंट्री फीस होती है और कैश प्राइज दिए जाते हैं इसलिए ऑनलाइन बिल पर कानून बन जाने के बाद इसे भी गैरकानूनी करार दिया जाएगा और यह प्लेटफॉर्म भी बंद हो सकता है।

WinZO

WinZO एक मल्टी-गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें कार्ड गेम्स, कैजुअल गेम्स और क्विज जैसे कई ऑप्शन मौजूद हैं। इसमें भी खिलाड़ी को प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कैश रिवॉर्ड्स जीतने का मौका मिलता है। WinZO Ludo: Play Ludo Online गेम के Google Play Store पर 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं और इसकी 4.1/5 स्टार रेटिंग है।

 

Online Gamingइसके अलावा इन प्लेटफॉर्म्स पर भी खतरा मंडरा रहा है- Howzat – Fantasy Cricket App, SG11 Fantasy, Junglee Games (Rummy, Poker), Games24x7 (My11Circle, RummyCircle), PokerBaazi, Nazara Technologies, GamesKraft, MyTeam11

Related Articles

Back to top button