सनी लियोन के साथ हुआ ऑनलाइन धोखाधड़ी,इतने रुपये का लगा चुना

Online fraud: अभिनेत्री सनी लियोन के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से कई यूजर्स इंडियाबुल्स के फिनटेक प्लेटफॉर्म धानी स्टॉक्स लिमिटेड पर लोन फ्रॉड की शिकायत कर रहे हैं।
इसमें अब एक्ट्रेस सनी लियोन का नाम भी जुड़ गया है। सनी लियोन ने दावा किया है कि किसी ने उनके पैन का इस्तेमाल कर 2,000 रुपए का कर्ज लिया। उन्होंने उनकी पहचान संबंधित दस्तावेज भी चुराए हैं।सनी लियोन ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस बात की जानकारी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ट्विटर पर दी। सनी लियोन ने ट्विटर पर लिखा कि किसी ने उनकी जानकारी के बिना उनके पैन नंबर पर 2,000 रुपये का कर्ज ले लिया है। Sunny Leone ने कहा कि धोखेबाजी करने वाले लोगों ने मेरा सिबिल स्कोर (एसआईसी) खराब किया है। हालांकि बाद में सनी ने इस ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल से डिलीट कर दिया।
Shocking revelation in my credit report. A loan disbursed by IVL Finance (Indiabulls) @dhanicares with my PAN number & name, addresses in Uttar Pradesh and Bihar. I have no clue. How can a disbursal happen on my name and PAN. In default already @RBI @IncomeTaxIndia @nsitharaman pic.twitter.com/LMMrwKyeit
— Aditya Kalra (@adityakalra) February 13, 2022
लगातार तूल पकड़ रहा ये मामला
Online fraud: Sunny Leone के ट्वीट के बाद ये मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। घोटाले के शिकार हुए कई लोगों के पास अब एजेंटों के फोन आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों के नाम कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। इस मामले में एक पत्रकार आदित्य कालरा ने 13 फरवरी को ट्विटर पर बताया कि धनी ऐप ने उनके नाम पर कर्ज दिया है, जिसके लिए उन्होंने आवेदन नहीं किया था। आदित्य कालरा ने ट्वीट में कहा कि इंडियाबुल्स के इंस्टेंट लोन ऐप धानी से उनके पैन नंबर का इस्तेमाल कर कर्ज लिया गया है।
कई लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी
आदित्य कालरा के अलावा ऐसे कई व्यक्ति हैं, जिनके साथ ऐसी धोखाधड़ी हुई है। कालरा ने कई लोगों के ट्वीट शेयर किए, जिन्हें स्कैमर्स ने ठगा था। धोखाधड़ी के कई मामले सामने आने के बाद धनी ऐप ने भी आधिकारिक बयान देते हुए कहा है कि उन्हें ऋण धोखाधड़ी से संबंधित कई शिकायतें मिली हैं, जहां किसी अन्य व्यक्ति के पैन कार्ड पर छोटा ऋण लिया गया है और पीड़ितों को इसके बारे में पता भी नहीं था



